
रुद्रपुर: शहर में सुबह दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात सामने आई आरोप है कि प्रेम नगर कॉलोनी मे कुछ लोग एक घर में घुसकर युवती से मारपीट करने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में रुद्रपुर के एक बड़े डिस संचालक का नाम भी सामने आ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
About Post Author
editorkhabrilal



