
रुद्रपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और तराई क्षेत्र के संस्थापक पंडित राम सुमेर शुक्ल जी की 47वीं पुण्यतिथि पर रुद्रपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने पंडित राम सुमेर शुक्ल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके जीवन परिचय से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और रुद्रपुर—किच्छा क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। इनमें लालपुर-नगला मोटरमार्ग से अम्बेडकर कॉलोनी तक सड़क डामरीकरण, किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर उप जिला चिकित्सालय बनाना, पं. राम सुमेर शुक्ल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट कक्षाओं का शुभारंभ और स्वतंत्रता सेनानियों के गाँवों में ‘सेनानी भवन’ निर्माण शामिल है।
पंडित राम सुमेर शुक्ल जी के योगदान का स्मरण
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पंडित शुक्ल जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा और जनसेवा को समर्पित किया। 1936 में मात्र 21 वर्ष की आयु में लाहौर अधिवेशन में मोहम्मद अली जिन्ना के द्विराष्ट्रवाद सिद्धांत का खुला विरोध कर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई।
गांधी जी के आदर्शों से प्रेरित होकर उन्होंने वकालत छोड़कर स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और अनेक बार जेल भी गए। स्वतंत्रता के बाद तराई कॉलोनाइजेशन योजना के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने तराई के बसावट और विकास में अहम योगदान दिया।
रुद्रपुर और ऊधमसिंहनगर के लिए बड़ी परियोजनाएँ
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के व्यापक विकास को लेकर कई चल रही और आगामी परियोजनाओं की जानकारी दी—
590 करोड़ की लागत से रुद्रपुर बाईपास का निर्माण
खटीमा–टनकपुर और गदरपुर–जसपुर चार लेन सड़कें
55 करोड़ से मटकोटा–दिनेशपुर–हल्द्वानी मार्ग का चौड़ीकरण
रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, नई सिग्नल लाइनें और 2 ROB
रुद्रपुर मास्टर ड्रेनेज प्लान को स्वीकृति
पिंक टॉयलेट्स का निर्माण
15 करोड़ की लागत से उत्तराखंड का पहला कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट
17 करोड़ का एडवांस कूड़ा प्रबंधन प्लांट
उधमसिंहनगर के लिए—
किच्छा में 351 करोड़ से एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर
पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का नया हवाईअड्डा
गदरपुर व खटीमा बाईपास
रुद्रपुर, गदरपुर, चकरपुर में खेल स्टेडियम व अन्य खेल सुविधाएँ
इसके अलावा काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क और खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के विकास कार्य भी जारी हैं।
उन्होंने बताया कि जमरानी बांध परियोजना पुनः शुरू की गई है और गन्ने के समर्थन मूल्य में ₹30 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी से किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम संयोजक राजेश शुक्ला का संबोधन
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पंडित जी ने तराई की बसावट से लेकर विकास तक निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने एम्स, मेडिकल कॉलेज, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और औद्योगिक परियोजनाओं को साकार रूप देने के लिए मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया।
शुक्ला ने कहा—“धामी है तो हामी है,” और सरकार की यूसीसी व नकल विरोधी कानून जैसी ऐतिहासिक पहलों को प्रदेश के लिए मील का पत्थर बताया।
मुख्यमंत्री का पारिवारिक भेंट कार्यक्रम
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री धामी पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पहुँचे, जहाँ उन्होंने उनकी माता जी से आशीर्वाद लिया और भोजन ग्रहण किया।
कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, दर्जामंत्री अनिल कपूर डब्बू, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।



