
स्वदेशी दिवाली मेले का रंगारंग आगाज़, गांधी पार्क में खिले खुशियों के दीये
300 से अधिक स्टॉलों से सजा गांधी पार्क, छोटे व्यापारियों में उत्साह –
जिलाधिकारी और महापौर ने किया शुभारंभ, दर्शकों को भाए सांस्कृतिक कार्यक्रम
रुद्रपुर: नगर निगम की ओर से गांधी पार्क में आयोजित उत्तराखंड के पहले स्वदेशी दिवाली मेले का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच भव्य शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। मंच पर बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नौ देवियों पर आधारित नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में नगर निगम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न को धरातल पर उतार रहा है। उन्होंने कहा कि अब छोटे व्यापारी गांधी पार्क में सम्मानपूर्वक व्यापार कर सकेंगे और शहरवासियों को जाम व अव्यवस्था से भी राहत मिलेगी। सभी स्टॉलों का आवंटन पारदर्शी लॉटरी प्रणाली से किया गया है।
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय उत्पादों को नया बाजार और छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है। गांधी पार्क में मेला लगने से यातायात व्यवस्था पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि महापौर के नेतृत्व में मात्र तीन दिन में मेले का खाका तैयार किया गया। करीब 300 स्टॉल लगाए जा चुके हैं और शेष आवेदकों के लिए भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि “स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर बनो” थीम पर आधारित यह मेला 21 अक्टूबर तक चलेगा।

कार्यक्रम का संचालन सुधीर दास ने किया। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडेय, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, भाजपा नेता सुरेश कोली, पार्षद चिराग कालरा, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, महामंत्री पारस चुघ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।



