Breaking News

संस्कृति, स्वदेशी और सशक्तिकरण का संगम बना दिवाली मेला – गांधी पार्क में रंग-बिरंगी रौनक, स्वदेशी दीपावली मेले में उमड़े लोग – मेले के आयोजन को लेकर महापौर विकास शर्मा की हो रही जमकर सराहना

0 0
Share

संस्कृति, स्वदेशी और सशक्तिकरण का संगम बना दिवाली मेला
– गांधी पार्क में रंग-बिरंगी रौनक, स्वदेशी दीपावली मेले में उमड़े लोग
– मेले के आयोजन को लेकर महापौर विकास शर्मा की हो रही जमकर सराहना

रुद्रपुर: शहर के गांधी पार्क में इन दिनों स्वदेशी दीपावली मेला पूरे उल्लास और उमंग के साथ सजधज कर शहरवासियों को संस्कृति, आत्मनिर्भरता और खरीददारी के उत्सव का अद्भुत अनुभव दे रहा है। 14 अक्टूबर से शुरू हुआ यह भव्य आयोजन 21 अक्टूबर तक चलेगा। मेला न केवल व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र बना है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के रंग भी पूरे वैभव के साथ बिखरे जा रहे हैं। धनतेरस के अवसर पर मेले में खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हजारों की संख्या में लोग देसी सामानों की खरीदारी के लिए गांधी पार्क पहुंचे, जिससे मेले में सजी 400 से अधिक दुकानों पर खासा उत्साह नजर आया। मेले में पारंपरिक मिट्टी के दीयों, हस्तनिर्मित सजावटी सामान, हैंडीक्राफ्ट्स, कुमाऊंनी व पहाड़ी उत्पाद, हर्बल उत्पादों से लेकर स्वदेशी मिठाइयों तक की भरमार है। इससे छोटे व्यापारियों और स्ट्रीट वेंडर्स के चेहरों पर रौनक लौट आई है।

नगर निगम रुद्रपुर द्वारा आयोजित इस मेले को लेकर नगर के महापौर विकास शर्मा की सराहना हर ओर हो रही है। लोगों का कहना है यह मेला न केवल एक उत्सव है, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों को धरातल पर उतारने का प्रयास है। महापौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्ट्रीट वेंडर योजना और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन को इस आयोजन की प्रेरणा बताया। गांधी पार्क के खुले आसमान तले सज रही महफिलें, हर शाम लोगों के लिए एक नई सांस्कृतिक सौगात लेकर आती हैं। उत्तराखंडी लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, पारंपरिक लोकगीतों और आधुनिक डांस की प्रस्तुतियाँ दर्शकों को खूब लुभा रही हैं। स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों को भी मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर मिल रहा है, जिससे मेला एक सामाजिक और सांस्कृतिक समागम में परिवर्तित हो गया है।

मेले के मंच पर पहुंचकर एडीएम पंकज उपाध्याय, किच्छा एसडीएम गौरव पांडे, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजन की सराहना की। इन अतिथियों ने मंच से अपने उद्बोधन में नगर निगम की पहल को लोकल उद्यमियों को बढ़ावा देने वाला और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने वाला आयोजन बताया।

महापौर विकास शर्मा की दूरदर्शी पहल
इस संपूर्ण आयोजन की परिकल्पना और नेतृत्व नगर निगम के महापौर विकास शर्मा द्वारा किया गया, उन्होंने कहा यह मेला केवल एक बाज़ार नहीं है, यह हमारी संस्कृति, परंपरा और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्ट्रीट वेंडर योजना और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में यह मेला छोटे व्यापारियों को सशक्त करने की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है। इस बार मेले की तैयारी के लिए कम समय मिला था। अगले साल से इस मेले को और भी भव्य रूप दिया हायेगा। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग मेले में पहुंचकर स्वदेशी दीपावली की भावना को अपनाएं और ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश हर घर तक पहुंचाएं।

विरोधियों की बोलती बंद
शुरुआत में कुछ लोगों द्वारा इस आयोजन को लेकर शंकाएं ज़रूर उठाई गई थीं, लेकिन जैसे-जैसे मेले की सफलता और लोगों का उत्साह सामने आया, आलोचकों की आवाजें खुद-ब-खुद शांत हो गईं। आज यह मेला जनता के सहयोग और विश्वास के बल पर एक ऐतिहासिक उत्सव बन चुका है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share