
किसान की ‘काली दिवाली’ वाली पोस्ट हुई वायरल, लिखा — झाड़ू से लेकर बीएमडब्ल्यू तक बिका, बस हमारी फसल नहीं
रुद्रपुर : त्योहार की चकाचौंध के बीच एक किसान की सोशल मीडिया पोस्ट ने सबका ध्यान खींच लिया है। पोस्ट में किसान ने लिखा —
“इतना बड़ा त्योहार, झाड़ू से लेकर हीरे-मोती तक, साइकिल से लेकर बीएमडब्ल्यू तक सब बिका,
बस किसान की फसल को छोड़कर — किसानों की काली दिवाली।”
यह भावनात्मक पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और किसानों की स्थिति पर चिंता जताई। कई यूजर्स ने लिखा कि “त्योहार की असली रौनक तब होगी जब किसान मुस्कुराएगा।”
पोस्ट करने वाले किसान ने बताया कि इस बार धान की कीमत बेहद कम मिली है, जबकि लागत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई। “हमारी मेहनत की कोई कीमत नहीं। बाजार में सबकी दिवाली है, पर हमारे घर अंधेरा है,” उन्होंने लिखा।
किसान की इस पोस्ट ने सरकार और समाज दोनों से सवाल किया है —
जब देश का अन्नदाता खुद त्योहार की खुशियों से दूर हो, तो क्या यह सच्ची दिवाली कहलाएगी?



