
जिला पंचायत सभागार में नव निर्वाचित सदस्यों का पांच दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण प्रारंभ
रूद्रपुर: शासन के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों के पांच दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को जिला पंचायत सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।
श्री मौर्य ने बताया कि 17 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारी जिला पंचायत सदस्यों को सरकार की योजनाओं एवं विकास क्रियाकलापों की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि “सदस्य प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक समझें ताकि सरकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचाया जा सके।”
अपर मुख्य अधिकारी जी.के. भट्ट ने प्रशिक्षण सत्र में पंचायती राज व्यवस्था, 73वें संविधान संशोधन विधेयक तथा त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के कार्यकलापों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने जिला पंचायत के कर्तव्यों, अधिकारों और विभागीय कार्यों की रूपरेखा पर भी प्रकाश डाला।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायती राज विभाग की कार्यप्रणाली एवं ग्रामीण विकास में त्रिस्तरीय पंचायतों की भागीदारी पर चर्चा की। उन्होंने नो-कॉस्ट और लो-कॉस्ट गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को सुदृढ़ करने के उपायों की जानकारी दी।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी ने अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं और उनसे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला पंचायत सदस्य सुषमा हालदार, सूरज नारायण, संगीता राणा, शिल्पी सिंह, आशा देवी, प्रेम प्रकाश, रीता कफलिया, भावना कोरंगा, सुनीता सिंह, चरणजीत सिंह, मोहम्मद हसन, मोहम्मद फुरकान, नईम अहमद, रजनी, शिल्की, रेखा रानी, मधु राणा, गुरदास कालड़ा, सीमा कौर, रुक्मणी एवं योगेंद्र सिंह डोबाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे



