
रुद्रपुर : रम्पुरा क्षेत्र में कोली समाज के लोगों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान समाज के सदस्यों ने पूर्व विधायक का पुतला फूंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया। आरोप है कि पूर्व विधायक ने कोली समाज के एक युवक के साथ अभद्रता और मारपीट की। घटना की जानकारी फैलते ही समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
About Post Author
editorkhabrilal



