Breaking News

रुद्रपुर में सियासी साज़िश का खेल , पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा,“हमारे परिवार को खतरा है”

0 0
Share

  1. रुद्रपुर: पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पुलिस चौकी रम्पूरा (कोतवाली रुद्रपुर) में तहरीर देकर कुछ बदमाशों पर गाली-गलौच, अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक रंजिश के चलते कुछ असामाजिक तत्व उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं।

राजकुमार ठुकराल ने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 5 अक्टूबर 2025 की रात्रि लगभग 11:25 बजे वे रम्पुरा स्थित सोनिया होटल के पास बाबा बर्फानी शिवदरबार में पूजा-अर्चना करने गए थे। उनके साथ छोटे भाई संजय ठुकराल, गंगन ग्रोवर और वाहन चालक राजीव गुप्ता भी मौजूद थे।

शिकायत के अनुसार, उसी दौरान रम्पुरा के कुछ बदमाश— शिवम चन्द्रा उर्फ पांडा, मोहित जयकर, और राजू गुप्ता —ने उनकी कार (इननोवा, नंबर UK06-ANL 1008) को रोककर उस पर हाथ मारा, गाली-गलौच की और चालक से अभद्रता की। जब ठुकराल मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके और उनके भाई के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे अनिल कोली उर्फ अनिल काली, मोहित कक्कड़, और विजय कक्कड़ जैसे लोगों का गैंग सक्रिय है, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। ठुकराल का कहना है कि यह लोग उनकी और उनके छोटे भाई की हत्या की साजिश रच रहे हैं।

उन्होंने पुलिस से इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share