Breaking News

खेड़ा में चोरी की बड़ी वारदात, 25 तोला सोना और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

0 0
Share

खेड़ा में चोरी की बड़ी वारदात 25 तोला सोना और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

(ख़बरीलाल ख़ोज) मनीश बावा,रुद्रपुर: शहर के खेड़ा कॉलोनी वार्ड नंबर 19 स्थित एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, इरशाद हुसैन पुत्र शमशाद हुसैन, निवासी किच्छा बाईपास रोड खेड़ा कॉलोनी, अपने परिवार के साथ दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को मुरादाबाद गए हुए थे।

आज 6 अक्टूबर 2025 को जब वे अपने घर लौटे और दरवाजा खोला, तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर की अलमारी खोलकर देखने पर पता चला कि उसमें रखे सोने के जेवरात (करीब 25 तोला सोना), लगभग ₹2.5 लाख नकद गायब हैं।

इरशाद हुसैन के भाई की शादी आगामी 16 नवंबर 2025 को होने वाली है, जिसकी तैयारियों के लिए घर में जेवर और नकदी रखी हुई थी। चोरी का पता चलते ही उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर रम्पुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों में चोरी की इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है। वहीं, पीड़ित परिवार इस घटना से बेहद परेशान है और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
100 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share