
पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) ने पत्रकार सुरेंद्र गिरधर की माता जी के निधन पर जताया शोक
रुद्रपुर: पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) की एक आवश्यक बैठक रुद्रपुर ओमेक्स मैट्रोपोलिस रुद्रपुर स्थित परिषद के कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) के वरिष्ठ सदस्य व नगर के वरिष्ठ पत्रकार व एडवोकेट सुरेंद्र गिरधर की वयोवद्व माताजी स्व. श्रीमति रामरखी का रविवार को निधन हो गया। जिनकी आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्वाजलि अर्पित की व इश्वर से उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।
श्रद्वाजलि अर्पित करने वालों में अशोक गुलाटी, नरेन्द्र राठौर, बरित सिंह, महेन्द्र पोपली, अमन सिंह, विनोद आर्या, आशु अहमद, सर्वजीत कौर, प्रमोद कुमार, मनीष बावा, विशाल मेहरा, अर्जुन कुमार, नागेन्द्र सिंह, दीपक शर्मा, अजुर्न कुमार, राजकुमार समेत अनेको पत्रकार मौजूद रहे।



