
रुद्रपुर के फूलसुगा में किराना दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान , फायर ब्रिगेड पर लापरवाही के आरोप
रुद्रपुर: शहर के फूलसुगा क्षेत्र में शाम करीब 6 बजे एक किराना दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
दुकान स्वामी पवन गुप्ता ने बताया कि घटना शाम लगभग 6:00 बजे की है। उन्होंने बताया कि सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम देर से पहुंची, जिससे आग पर काबू पाने में काफी देर लगी।
स्थानीय लोगों ने भी फायर विभाग पर समय से न पहुँचने का आरोप लगाया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती, तो नुकसान कम हो सकता था।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
About Post Author
editorkhabrilal



