Breaking News

25वे राज्य स्थापना दिवस पर पंतनगर में 7 नवंबर को भव्य किसान सम्मेलन, 25-30 हजार कृषक होंगे शामिल,

0 0
Share

रुद्रपुर/पंतनगर: उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर प्रदेशभर में 1 से 9 नवंबर तक विभिन्न भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 7 नवंबर को पंतनगर विश्वविद्यालय में भव्य किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कृषि एवं कृषक कल्याण, ग्राम्य विकास और प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में पंतनगर विश्वविद्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

मंत्री श्री जोशी ने कहा कि “उत्तराखंड राज्य कई संघर्षों के बाद प्राप्त हुआ है। 25वें स्थापना दिवस का आयोजन हमारे लिए गौरव का विषय है। राज्य के समग्र विकास के लिए कृषि व किसानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने बताया कि किसान सम्मेलन कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, मत्स्य, डेरी, सहकारिता, पशुपालन, मंडी सहित विभिन्न विभागों और पंतनगर विश्वविद्यालय के समन्वय से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री, भारत सरकार, प्रदेशभर के लाभार्थी तथा प्रगतिशील किसान भाग लेंगे।

स्टेडियम का निरीक्षण, 25-30 हजार प्रतिभागियों की उम्मीद

मंत्री श्री जोशी ने पंतनगर विश्वविद्यालय स्टेडियम में तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पूर्णतः भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें 25 से 30 हजार किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही विभागों की वृहद प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

सचिव कृषि ने निर्देश दिए कि सम्मेलन में पिछले 25 वर्षों की उपलब्धियां और अगले 25 वर्षों का रोडमैप प्रस्तुत किया जाए।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में सचिव कृषि डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडे, सचिव ग्राम्य विकास धीरज गर्ब्याल, कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय के डीएम वी.एस. चलाल, वित्त नियंत्रक आभा गर्खाल सहित कृषि, उद्यान, मत्स्य, डेरी, सहकारिता, पशुपालन, मंडी सहित विभिन्न विभागों व विश्वविद्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share