Breaking News

पूर्वांचल समाज के लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने जगह जगह छठ घाटों का किया भ्रमण,माता बहनो को छठ पर्व की दी शुभकामनायें

0 0
Share

*पूर्वांचल समाज के लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने जगह जगह छठ घाटों का किया भ्रमण*
*माता बहनो को छठ पर्व की दी शुभकामनायें*

रुद्रपुर:  पूर्वाचल समाज के लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा के कई घाटों पर भ्रमण कर छठ व्रती माता बहनो से मुलाक़ात कर छठ पर्व की शुभकामनायें दी,
विधायक अरोरा ने अटरिया पुल स्थित छठ घाट, जगतपुरा, रविन्द्र नगर धोबी घाट छठ घाट, खेड़ा छठ घाट, प्रीत बिहार शिव मन्दिर छठ घाट, दानपुर, भगवानपुर, बागवाला, सम्पतपुर छठ घाट पर भ्रमण कर लोगो से मुलाक़ात की व्यवस्था का जायजा लिया एवं सभी को छठ पर्व की शुभकामनायें दी।
विधायक शिव अरोरा बोले छठ महापर्व जिसकी रुद्रपुर विधानसभा मे जगह जगह घाटों पर भव्यता दिव्यता देखते ही बताती है यह सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का पूर्वांचल समाज मे खासा विशेष महत्व है, निर्जला व्रत जो एक कठिन व्रत माना जाता है जिसे हमारी माता बहने रखती है, निश्चित रूप से छठी माई की कृपा सभी पर बनी रहे।
विधायक शिव अरोरा बोले उनके कार्यकाल मे दस से अधिक छठ घाटों पर रुद्रपुर विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों मे सौंदर्यकरण के कार्य किये है जो सब छठ माई की कृपा से सम्भव हो पा रहा है, उन्होंने कहा छठी माई की कृपा से रुद्रपुर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है समस्त क्षेत्रवासियो को छठ महापर्व की हार्दिक बधाई शुभकामनायें।

इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, मुकेश पाल, राधेश शर्मा, जीतेन्द्र संधू, दिनेश गुप्ता, राजेश कुमार, वीरेंद्र तिवारी, नन्दलाल, श्रीकांत शर्मा, निमित्त शर्मा, संतोष गुप्ता, पिंटू पाल, मोर सिंह, उपेंद्र गुप्ता,मनोज मदान, भीमसेन गुप्ता, त्रिलोचन सिंह, सुनील वाल्मीकि, सुनील यादव, डम्मी चोपड़ा, विक्रांत सक्सेना, मयंक कक्कड़ आदि लोग मौजूद रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share