
रुद्रपुर : पुलिस द्वारा बुधवार को बगवाड़ा चौकी क्षेत्र स्थित SI ऑटो पैक कंपनी में कर्मचारियों के बीच साइबर अपराध की रोकथाम, नशा उन्मूलन, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया पर बढ़ते साइबर अपराध, तथा यातायात नियमों एवं नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने कर्मचारियों को बताया कि साइबर अपराधियों से सावधान रहना अत्यंत आवश्यक है। किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑनलाइन ऑफर पर विश्वास न करें और किसी को अपनी बैंकिंग जानकारी, ओटीपी या पासवर्ड साझा न करें।
साथ ही, किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in
) पर शिकायत दर्ज करें।
पुलिस कर्मियों ने नशे के दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के पालन की महत्ता पर भी विस्तार से चर्चा की। उपस्थित कर्मचारियों को साइबर अपराध से बचाव हेतु पंपलेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस टीम में एस.एस.आई. नवीन बुधानी, ए.एस.आई. नवीन जोशी एवं कांस्टेबल नरेश जोशी शामिल रहे।
रुद्रपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह जागरूकता अभियान समाज को साइबर अपराधों, नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क एवं जिम्मेदार बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।



