Breaking News

विधायक शिव अरोरा की कड़ी पहल का बड़ा असर ,30 हजार परिवारों को मिली राहत, बिजली कनेक्शन के लिए मानचित्र की अनिवार्यता समाप्त

0 0
Share

( ख़बरीलाल ख़ोज ) मनीश बावा,रुद्रपुर:  विधायक शिव अरोरा अपने तय समय के मुताबिक सोमवार क़ो जिला अधिकारी नितिन भदौरिया से उनके कार्यालय जाकर मुलाक़ात की।
वही शुक्रवार क़ो एसडीओ विद्युत विभाग से हुई नोक झोक के बाद विधायक शिव अरोरा की जिला अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता हुई थी जिसमे जिला अधिकारी ने समाधान निकालने का आश्वाशन दिया था,तो वही तय समय अनुसार सोमवार क़ो विधायक शिव अरोरा ने विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ जिला अधिकारी से मुलाक़ात की।
विधायक शिव अरोरा ने कहा विगत दिनों जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय मे उपाध्यक्ष जय किशन सचिव पंकज उपाध्याय से मुलाक़ात हुई थी जिसमे मेरा बहुत स्पष्ट मत था कि कई दशकों से नजूल, दानपात्र की जमीन पर रह रहे 30 हजार परिवार जिनका अपना नजूल, दानपात्र की का स्वामित्व नही है ऐसे मे वह मानचित्र पास करवा ही नही सकते और इनको मानचित्र स्वीकृत कराने की अनिवार्य से मुक्त किया जाये और प्राधिकरण द्वारा आश्वासत किया था।
मगर शुक्रवार क़ो ज़ब रम्पुरा की महिलाओ क़ो कनेक्शन मिलने मे वही समस्या आने लगी तब मैंने एसडीओ कार्यालय मे अपनी नराजगी व्यक्त की थी क्योकि मै अपनी रुद्रपुर की नजूल दान पात्र पर रहने वाली जनता क़ो ऐसे समस्या मे नही देख सकता और मैंने फ़ोन पर जिला अधिकारी क़ो भी अपनी नारजगी दर्ज करवाई थी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार जो आमजनमानस के हित मे निर्णय लेने के लिये जानी जाती है तो ऐसे मे प्रशासन के आदेश से 30 हजार परिवारों क़ो समस्या का समना करना पढ़े तो यह मेरे विधायक होते व्यवहारिक नही है।

इसलिए विधायक शिव अरोरा ने जिला अधिकारी से वार्ता के दौरान बहुत स्पष्ट कहना था कि नजूल दानपात्र रहने ट्रांजिष्ट कैम्प, शिवनगर, रम्पुरा भादईपुरा, रेशमबाड़ी, दूधियानगर, आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी, खेड़ा, संजयनगर खेड़ा, जगतपुरा, आदर्श कालोनी घास मंडी जैसे अनेको क्षेत्र जहाँ दशकों से हमारे यहाँ निर्धन परिवार निवास कर रहे है इनको प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश जिसमे बिजली कनेक्शन हेतु मानचित्र स्वकृति अनिवार्य है उस अनिवार्यता समाप्त किया जाये जिससे बहुत लम्बे समय से बरसो ने निवासरत जिनके मकान पुराने बने हुऐ है उनको मानचित्र स्वीकृति अनिवार्य समाप्त किया जाये।

वही जिला अधिकारी नितिन भदौरिया ने विधायक शिव अरोरा कि पूरी वार्ता सुनकर स्पष्ट कहा निश्चित रूप से विधायक शिव अरोरा इस गंभीर विषय क़ो लगातार वार्ता चल रही थी उन्होंने कहा विधायक शिव अरोरा की बात सुनकर जिला अधिकारी ने कहा प्राधिकरण द्वारा जारी 28 नम्बर 2025 आदेश क़ो संशोधित करने के प्राधिकरण सचिव क़ो निर्देश दिये और कहा नजूल दानपात्र पर पुराने समय से मकान बनकर रहने वाले लोगो क़ो बिजली कनेक्शन हेतु मानचित्र स्वीकृति की अनिवार्य समाप्त की जाये, उन्होंने विधायक शिव अरोरा का अगले दो घंटे मे संशोधित आदेश जारी करने का भरोसा दिया था और तय समय 5 बजे से पूर्व ही वह संशोधित आदेश जारी हों गया।

विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से यह 30 हजार परिवार जो लम्बे समय से अपना मकान बनाकर दानपात्र व नजूल भूमि पर रह रहे है उनके लिये बहुत बड़ी राहत होंगी।
वही नये मकान बनाने वाले या अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के लिये प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश पूरी की भाती जारी रहेगा।
विधायक शिव अरोरा ने कहा वह रुद्रपुर की जनता के हर समस्या के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहे है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार मे जनता की भावनाओं के अनुरूप ही सदैव कार्य किये है।
निश्चित रूप से संशोधित आदेश जारी होने से नजूल दानपात्र पर पुराने बस लोगो के लिये मानचित्र स्वीकृति की अनिवार्यता समाप्त हुई।

इस दौरान भाजपा मडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, राजकुमार साह, पार्षद पवन राणा निमित्त शर्मा, राजेंद्र राठौर, कैलाश राठौर, राधेश शर्मा, महेंद्र आर्य, महेंद्री शर्मा, मनोज मदान, कमल राणा, गोविन्द राय, पिंटू पाल, दर्शन कोली, राजू कोली, चन्दसेन चंदा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share