
रुद्रपुर में पथराव और फायरिंग के आरोपी दो युवक तमंचे सहित गिरफ्तार
रुद्रपुर: रम्पुरा क्षेत्र में हाल ही में वायरल हुई पथराव और फायरिंग की घटना में शामिल दो युवकों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तमंचे सहित दबोच लिया।
उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान इंदिरा चौक के पास मुखबिर से सूचना मिली कि फायरिंग वीडियो में दिखा युवक अनिकेत गुप्ता उर्फ ओमू गिल रिजॉर्ट के पीछे मौजूद है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से एक तमंचा 315 बोर बरामद किया।
पूछताछ में आरोपी ने तरुण कोली का नाम बताया, जिसके पास भी अवैध हथियार होने की जानकारी दी। पुलिस ने ओमू के खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने ब्लॉक रोड के पास से अनिल कोली को भी गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से नाजायज तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। आरोपी ने कबूल किया कि इसी तमंचे से उसने रम्पुरा झगड़े के दौरान फायरिंग की थी।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।



