
कोली समाज की महिलाओं का ठुकराल को समर्थन, कहा – “हम पूरी ताकत से साथ हैं”
रुद्रपुर: रम्पुरा क्षेत्र की राजनीति में नई हलचल के बीच कोली समाज की दर्जनों महिलाओं ने शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के कार्यालय पहुंचकर उन्हें समर्थन और आशीर्वाद दिया।
महिलाओं ने कहा कि कोली समाज की मातृशक्ति पूरी तरह से ठुकराल के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह ठुकराल वर्षों से समाज के हर वर्ग के साथ खड़े रहे हैं, उसी विश्वास के साथ आज समाज उनके साथ खड़ा है।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कोली समाज की महिलाओं का आभार जताते हुए कहा कि उनका राजनीतिक जीवन समाज के स्नेह और आशीर्वाद से ही आगे बढ़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रम्पुरा क्षेत्र और यहां के लोगों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा।
इस अवसर पर कांति देवी कोली, माया कोली, विद्यारानी कोली, सुनीता कोली, उर्मिला कोली, लक्ष्मी कोली, रानी कोली, अनीता कोली, राजरानी कोली, आनंद शर्मा, राजू गुप्ता, शिव कुमार शिब्बू, ललित सिंह बिष्ट, केरू मंडल, राजीव गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।



