Breaking News

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा ,प्रेम प्रसंग में हत्या: अधजली लाश के रहस्य से उठा पर्दा, प्रेमी सलमान और साथी महिला गिरफ्तार

0 0
Share

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा ,प्रेम प्रसंग में हत्या: अधजली लाश के रहस्य से उठा पर्दा, प्रेमी सलमान और साथी महिला गिरफ्तार

हरिद्वार : श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे अधजली हालत में मिली महिला की लाश के रहस्य से आखिरकार पर्दा उठ गया है। हरिद्वार पुलिस और सीआईयू टीम ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतका सीमा खातून के प्रेमी सलमान और उसकी साथी मेहरुन्निशा को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेम विवाद बना हत्या की वजह

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्य आरोपी सलमान, उधमसिंह नगर के मझरा लक्ष्मीपुर (काशीपुर) का रहने वाला है। उसका मृतका सीमा खातून से लंबे समय से प्रेम संबंध था। हाल के दिनों में सलमान किसी अन्य महिला से विवाह करना चाहता था, जिससे सीमा नाराज थी। इसी को लेकर दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था।

ट्रक में हुई हत्या, फिर शव को जलाया

17 अक्टूबर की शाम दोनों के बीच ट्रक में झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में सलमान ने अपनी साथी मेहरुन्निशा की मदद से सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद दोनों ने शव को ट्रक में रखकर श्यामपुर क्षेत्र की सुनसान जगह पर पहुंचाया। पहचान छिपाने के लिए शव पर डीजल डालकर आग लगा दी

अगले दिन, यानी 18 अक्टूबर की सुबह ग्राम गाजीवाली के पास हाईवे किनारे महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सीसीटीवी और ANPR कैमरों से खुला राज

सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में बनी पुलिस टीम ने करीब 300 से अधिक वाहनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान एएनपीआर कैमरों में एक सफेद कंटेनर ट्रक संदिग्ध रूप में दिखाई दिया, जो उधमसिंह नगर से जुड़ा पाया गया।

पुलिस ने जांच में पाया कि उधमसिंह नगर में ही सीमा खातून नामक महिला की गुमशुदगी दर्ज थी। सुरागों के आधार पर पुलिस ने एक महिला मेहरुन्निशा को हिरासत में लिया, जो मृतका के साथ आखिरी बार देखी गई थी।

रंजिश और प्रेम विवाद में रची गई साजिश

पूछताछ में मेहरुन्निशा ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि मृतका सीमा ने पहले उसके बेटे को एनडीपीएस केस में फँसवाया था, जिससे वह उससे रंजिश रखती थी। इसी बदले और सलमान के प्रेम विवाद के चलते दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, ट्रक व डीजल बरामद

23 अक्टूबर की रात पुलिस ने श्यामपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त ट्रक और डीजल का जरीकेन बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद हरिद्वार पुलिस ने राहत की सांस ली है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share