Breaking News

### पुलिस मुठभेड़ के बाद श्याम सिंह हत्याकांड का खुलासा

0 0
Share

### पुलिस मुठभेड़ के बाद श्याम सिंह हत्याकांड का खुलासा

*दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, SSP बोले— जनपद में अपराधियों की कोई जगह नहीं*

काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के कड़े रुख और सख्त निर्देशों के चलते पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। ढकिया के पूर्व प्रधान श्याम सिंह की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा महज़ कुछ ही दिनों में कर दिया गया।

पुलिस टीम ने लगातार सुराग जुटाते हुए 21 अगस्त को मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान काव्य शर्मा पुत्र स्व. सुनील कुमार शर्मा निवासी ढकिया और राघव मिश्रा उर्फ निखिल पुत्र राजेश मिश्रा निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में काव्य शर्मा ने कबूल किया कि उसी ने पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर गोली चलाई थी। हत्या का कारण उसने आपसी पुरानी रंजिश बताया।

#### आपराधिक इतिहास

जांच में सामने आया कि काव्य शर्मा का परिवार पहले से ही गहरे आपराधिक इतिहास वाला है।

* उसका भाई कार्तिक शर्मा फरवरी 2024 में थाना आईटीआई क्षेत्र के दोहरे हत्याकांड में जेल भेजा जा चुका है।
* स्वयं काव्य शर्मा भी हत्या के प्रयास के मामले में नामजद रह चुका है।
* उसका मामा प्रदीप शर्मा उर्फ सोनू हत्या प्रयास के मामले में बागपत जेल जा चुका है।

#### SSP का कड़ा संदेश

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि “जनपद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। हर गंभीर मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है और शातिर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में दहशत फैलाने वाले अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता और सख्ती की जमकर सराहना की है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share