Breaking News

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने फिर एक परिवार के चेहरे पर लौटाई मुस्कान।*

0 0
Share

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने फिर एक परिवार के चेहरे पर लौटाई मुस्कान।*

 

➡️ *डेढ़ वर्ष से गुमशुदा बच्चे को हरियाणा से बरामद कर परिजनों से मिलाया।*

 

➡️ *परिजनों ने एसएसपी का जताया आभार।*

 

➡️ ऊधमसिंहनगर पुलिस ने अपनी अथक मेहनत और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए डेढ़ साल से गुमशुदा एक बच्चे को उसके परिवार से मिलाकर एक बार फिर यह साबित कर दिया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज की संरक्षक भी है। यह कहानी न केवल पुलिस की कार्यकुशलता को दर्शाती है, बल्कि एक बिछड़े हुए परिवार की खुशियों की वापसी की दास्तान भी है।

 

*क्या था मामला?*

➡️ लगभग डेढ़ साल पहले, रुद्रपुर निवासी एक परिवार का 10 वर्षीय बच्चा अचानक घर के बाहर से लापता हो गया था। माता-पिता ने हरसंभव जगह उसे ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अंततः, उन्होंने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्चे के लापता होने से परिवार गहरे सदमे में था और हर गुजरता दिन उनके लिए उम्मीदों के टूटने जैसा था। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन शुरुआती दौर में कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लग पा रही थी।

 

*पुलिस की अथक खोजबीन*

➡️ एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर, एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने बच्चे की तलाश के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू किया। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संभावित जगहों पर तलाश की, विभिन्न स्थानों पर बच्चे के फोटो वाले पम्पलेट लगाए तथा सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भी बच्चे की जानकारी प्रसारित की गई।

 

➡️ पुलिस ने राज्य भर के अनाथालयों, बाल सुधार गृहों और रेलवे स्टेशनों पर भी जांच पड़ताल की। गुमशुदा बच्चों के डेटाबेस का बारीकी से अध्ययन किया गया।

 

*ऐसे मिली कामयाबी*

➡️ गुमशुदा की तलाश के दौरान बहेड़ी क्षेत्र में चस्पा पम्पलेट पर अंकित मोबाईल नम्बरो को देखकर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि दो लोग जो हरियाणा पुलिस से बता रहे थे तथा वह किसी 10 साल के गुमशुदा बच्चे को तलाश करने बहेड़ी आये थे। उक्त बच्चे की फोटो गुमशुदा से मिलती है उक्त सूचना के आधार पर बहेड़ी जाकर तलाश करने वाले टीम के सम्बन्ध में तलाश की गयी तथा उक्त आधार पर आरपीएफ अम्बाला से सम्पर्क करने पर पता चला कि हिमांशु नाम का एक बच्चा 11/05/2024 को रेलवे स्टेशन पर घूमता मिला था जो अपने नाम के अलावा कुछ नही बता पा रहा था उक्त बालक को CWC के सुपुर्द किया गया था, CWC अम्बाला से सम्पर्क करने पर पता चला कि उक्त बालक वर्तमान में बाल देखरेख संस्थान राधा कृष्ण बाल आश्रम नारायणगढ़ हरियाणा में दाखिल है तत्पश्चात एएचटीयू की स्पेशल टास्क फोर्स पंचकुला से सम्पर्क किया गया तथा बताया गया कि उक्त बालक का पूर्ण विवरण वात्सल्य एप पर अपलोड किया गया है जिनके द्वारा वात्सल्य एप पर सर्च करने पर बालक की तस्दीक हुई तत्पश्चात उनके परिजनो का नम्बर देकर विडियो काँल कराकर बालक की तस्दीक गयी तथा दिनांक 16/07/25 को एएचटीयू ऊधम सिंह नगर की टीम द्वारा हरियाणा जाकर एएचटीयू पंचकूला की टास्क फोर्स के सहयोग से गुमशुदा बालक को बरामद कर बाल कल्याण समिति अम्बाला के समक्ष प्रस्तुत कर रुद्रपुर लाया गया नियमानुसार बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*बच्चे के जाने का कारण –*

➡️ भ्रमवश एक अज्ञात भिक्षुक से डर जाने के कारण किच्छा से ट्रैन में बैठ गया था वहाँ से बरेली उतर गया था तथा वापस आने के चक्कर में पास खड़ी दूसरी ट्रैन में बैठ गया था तथा अम्बाला पहुँच गया था ।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share