Breaking News

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख: ऊधम सिंह नगर पुलिस ने दो शातिर अंतरराज्यीय चोर अवैध हथियारों और लाखों के चोरी के आभूषणों सहित किए गिरफ्ता

0 0
Share

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख: ऊधम सिंह नगर पुलिस ने दो शातिर अंतरराज्यीय चोर अवैध हथियारों और लाखों के चोरी के आभूषणों सहित किए गिरफ्तार

➡️ आज दिनांक 20 जुलाई को 2025  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर,  मणिकांत मिश्रा  के कड़े निर्देशों के बाद, जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, बाजपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर अंतरराज्यीय चोरों को अवैध हथियारों और लाखों रुपये के चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार*

आगामी पंचायत चुनाव और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस की पैनी नज़र
➡️ यह कार्रवाई जनपद में आगामी त्रि-स्तरीय पंचायती चुनाव-2025 तथा वर्तमान समय में चल रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शांति व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के व्यापक अभियान का हिस्सा है।

बाजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
➡️एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार कोतवाली बाजपुर पुलिस टीम ने रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चलाया।ग्राम-पीपलिया से रेलवे क्रॉसिंग को जाने वाली सड़क पर चेकिंग के दौरान, पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम की तत्परता से उन्हें रोककर तलाशी ली गई।
गिरफ्तार अभियुक्त और बरामदगी
तलाशी के दौरान, अभियुक्तों की पहचान अभय पुत्र तेजपाल उर्फ नन्हे मेम्बर, निवासी शास्त्री नगर, थाना ट्रांजिट कैंप, जनपद उधम सिंह नगर (स्थाई पता: इस्लाम नगर, जिला बदायूँ, उत्तर प्रदेश) और रिंकु पुत्र सोमपाल, निवासी शास्त्री नगर, थाना ट्रांजिट कैंप, जनपद उधम सिंह नगर (स्थाई पता: जाफरपुर, बरेली, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।

बरामदगी
अभय के कब्जे से:
☑️ एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर।
☑️ गले में लटकाए एक काले रंग के छोटे बैग से सफेद धातु के आभूषण, जिनमें 02 अदद पाजेब, 01 अदद कमर पर पहनने वाला कूल्हा आभूषण, दोनों हाथों के 02 अदद हाथ फूल, पैरों में पहनने वाले 02 अदद बिछुए, गले की ताबीज (दो गोल दाने और एक लॉकेट सहित) तथा एक सिक्का शामिल हैं।

रिंकु के कब्जे से:
☑️ एक अदद तमंचा .12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस .12 बोर।
☑️ एक सफेद रंग के पर्स के अंदर से पीली धातु के आभूषण, जिनमें 01 अदद अंगूठी, 02 अदद कान के झुमके, 02 अदद कान के टॉप्स (लटकन वाली), 01 अदद चेन, 04 अदद गले के पान नुमा लॉकेट, 01 अदद गले का सेट और 01 अदद मंगलसूत्र मय लॉकेट शामिल हैं।
☑️ इसके अतिरिक्त, एक अदद हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

चोरी का खुलासा और आपराधिक इतिहास
➡️ विस्तृत पूछताछ में, अभियुक्तों ने बताया कि बरामद पीली धातु और सफेद धातु का माल उन्होंने 03 दिन पहले रात्रि में बिलासपुर से आगे कैमरी रोड पर स्थित दो बंद घरों से ताला तोड़कर चोरी किया था। इस संबंध में थाना बिलासपुर, जनपद-रामपुर में मुकदमा एफआईआर न0-215/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है।

➡️ बरामदगी के आधार पर, अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर पर मुकदमा एफआईआर न0-290/2025 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है। बरामद माल (पीली धातु व सफेद धातु) के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु जनपद रामपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
➡️ FIR NO 47/2025 धारा 305, 331(4), 317(2) BNS थाना दिनेशपुर
➡️ FIR NO 51/2025 धारा 305, 331(4), 317(2) BNS थाना दिनेशपुर

🛑  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

गिरफ्तारी टीम:
➡️ प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक
➡️ व0उ0नि0 श्री विनोद फर्त्याल
➡️ उ0नि0 संदीप शर्मा
➡️ उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह परिहार
➡️ कानि0 268 जरनैल सिंह
➡️ कानि0 1150 कैलाश काला
➡️ कानि0 764 सीपी बलवंत सिंह

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share