Breaking News

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों की विरुद्ध सख्त रुख नानकमत्ता पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’ हिट, 3 लाख की स्मैक के साथ 3 तस्कर दबोचे

0 0
Share

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों की विरुद्ध सख्त रुख

नानकमत्ता पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’ हिट, 3 लाख की स्मैक के साथ 3 तस्कर दबोचे!

माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ अभियान को जोरदार झटका देने वालों की अब खैर नहीं! ऊधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने का बीड़ा उठाया है, और नानकमत्ता पुलिस ने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। 12 जून, 2025 को नानकमत्ता पुलिस ने खटीमा और सितारगंज में जहर घोलने वाले तीन शातिर तस्करों को, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, लगभग 50 ग्राम स्मैक (हेरोइन) और एक कार के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। बरामद स्मैक की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे – बाजार में इसकी कीमत पूरे 3 लाख रुपये आंकी जा रही है!

ऐसे बिछाया गया जाल, ऐसे पकड़े गए ‘डेविल डीलर्स’

🛑 एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है। उनके सख्त निर्देशों पर नानकमत्ता पुलिस की टीम नगला इलाके में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस की तेज नजरों ने एक राजस्थान नंबर की संदिग्ध आई-20 कार (RJ 13 CB 1356) को देखा। कार में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक मासूम 5 साल की बच्ची भी थी। पुलिस का शक गहराया, और उन्होंने फौरन कार को रुकवाया। जब पुलिस ने तीनों की तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए – कुल 50 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन उनके कब्जे से बरामद हुई! इन तस्करों ने सोचा होगा कि बच्ची को साथ लेकर चलने से कोई उन पर शक नहीं करेगा, लेकिन पुलिस की चालाकी के आगे उनकी हर चाल धरी रह गई।

खुलासे ने उड़ाए सबके तोते: बच्ची बनी ढाल, कई और नाम सामने!

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ➡️ गोविंदर सिंह पुत्र मूला सिंह,
➡️ राजविंदर कौर पत्नी गोविंदर सिंह (दोनों निवासी नगला, नानकमत्ता)
➡️ विमला कौर पत्नी मनजीत सिंह (निवासी नगला, नानकमत्ता) के रूप में हुई है। पूछताछ में गोविंदर और राजविंदर (जो पति-पत्नी हैं) ने कबूला कि वे यह स्मैक पचपेड़ा भट्टा से लाए थे। सबसे चौंकाने वाला खुलासा ये हुआ कि वे अपनी 5 साल की मासूम बच्ची को जानबूझकर साथ रखते थे ताकि पुलिस या किसी को उन पर शक न हो। ये कितनी घिनौनी हरकत है!

➡️ पुलिस के शिकंजे में फंसे इन तस्करों ने नगला और आसपास के इलाकों में सक्रिय कई अन्य नशा तस्करों के नाम भी उगले हैं। पुलिस ने साफ कर दिया है कि इन नामों पर जल्द ही गाज गिरेगी। इतना ही नहीं, पुलिस अब इन अभियुक्तों द्वारा नशे के धंधे से कमाई गई करोड़ों की अवैध संपत्ति की भी जांच कर रही है, ताकि उनकी सारी काली कमाई जब्त की जा सके। थाना नानकमत्ता में इन ‘डेविल डीलर्स’ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त:
➡️ गोविंदर सिंह पुत्र मूला सिंह (नगला, नानकमत्ता)
➡️ राजविंदर कौर पत्नी गोविंदर सिंह (नगला, नानकमत्ता)
➡️ विमला कौर पत्नी मनजीत सिंह (नगला, नानकमत्ता)

बरामदगी:
➡️ लगभग 50 ग्राम स्मैक/हेरोइन (कीमत ₹3 लाख!)
➡️ आई-20 कार (नंबर RJ 13 CB 1356)
➡️ ₹5000 नकद
➡️ गिरफ्तारी का ‘स्पॉट’: ग्राम नगला, थाना नानकमत्ता

इस बड़ी कामयाबी को अंजाम देने वाली नानकमत्ता पुलिस टीम के जांबाजों में शामिल हैं:
* उपनिरीक्षक संजय कुमार
* उपनिरीक्षक मनोज जोशी
* कांस्टेबल प्रकाश चंद्र
* कांस्टेबल नवीन जोशी
* कांस्टेबल धनराज
* कांस्टेबल शुभम सैनी
* महिला कांस्टेबल विद्या

➡️ उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के अभियान में यह एक और बड़ी जीत है। पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है कि नशे के सौदागरों का अब उत्तराखंड में कोई ठिकाना नहीं

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share