Breaking News

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त रुख: नानकमत्ता पुलिस द्वारा नेपाली तस्कर सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार

0 0
Share

रुद्रपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधमसिंहनगर के नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नानकमत्ता पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 44 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नेपाली मूल का तस्कर भी शामिल है।

➡️ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नानकमत्ता पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुखदेव सिंह (35 वर्ष) पुत्र कुलवंत सिंह निवासी बिजली कॉलोनी, सिद्धा नवदिया, थाना नानकमत्ता, जिला ऊधम सिंह नगर और तेज सिंह (27 वर्ष) पुत्र नैन सिंह निवासी कंचनपुर वार्ड नं0 09, सीमा प्रहरी चौकी- ब्रह्मदेव, जिला-कंचनपुर, महाकाली अंचल, नेपाल को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि नेपाली अभियुक्त तेज सिंह स्मैक खरीदने के लिए खटीमा आया था।

➡️ अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और लगभग ₹8000 की नेपाली मुद्रा भी बरामद की गई है।

नेपाल सीमा से मिली थी शिकायत, स्पेशल ब्रांच ने भी की पूछताछ
➡️ गौरतलब है कि एसएसपी उधमसिंहनगर को स्पेशल ब्रांच, नेपाल सीमा से अभियुक्त सुखदेव और उसके भाई लखविंदर के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। शिकायत में बताया गया था कि ये लोग नेपाली मूल के युवाओं को स्मैक बेच रहे हैं। इस मामले में, स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने भी गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की है। साथ ही, नेपाल की पुलिस को भी इस कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया गया है।

आपराधिक इतिहास
➡️ पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त सुखदेव का भाई लखविंदर पहले भी दो बार एनडीपीएस अधिनियम के तहत जेल जा चुका है। वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त सुखदेव भी पहले एक बार झनकायिया थाने से एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है।

➡️ एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share