Breaking News

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख

0 0
Share

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख
➡️ मनीष निकला मोनिश – शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिन्दू युवती से की शादी
➡️ दहेज माँग व धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
➡️आरोपी मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से कर चुका है विवाह ।
➡️ उधमसिंहनगर पुलिस ने आरोपी को दिनेशपुर से धर दबोचा ।

ऑनलाइन वैवाहिक वेबसाइट shadi.com पर बनाई गई फर्जी प्रोफाइल के जरिए हिन्दू युवती से शादी करने और बाद में दहेज माँगने व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर ली है।

मामला ऐसे खुला
➡️ थाना नानकमत्ता क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने दिनाँक पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी युवक ने स्वयं को मनीष चौधरी पुत्र अमित चौधरी, हिन्दू जाति बताकर 11 दिसंबर 2024 को प्रेम पैलेस, नानकमत्ता में हिन्दू रीति-रिवाज से उससे विवाह किया।

➡️ शादी के बाद कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी और उसका परिवार प्रार्थिनी से ₹2 लाख नकद, एक कार और सोने के आभूषण की माँग करने लगे। जब प्रार्थिनी ने इस पर आपत्ति जताई तो उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई।

➡️ पीड़िता का आरोप है कि वह शाकाहारी है, लेकिन आरोपी और उसके परिजन उसे जबरन माँसाहार खिलाने का प्रयास करते थे। 21 फरवरी 2025 को आरोपी पति, सास और दोनों ननदों ने मिलकर प्रार्थिनी को बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया।

असली पहचान का खुलासा
➡️ घर से निकाले जाने के बाद प्रार्थिनी को पता चला कि उसका पति मनीष चौधरी दरअसल मोनिश पुत्र इरशाद अहमद भारती निवासी शास्त्री नगर, मेरठ (वर्तमान पता- गायत्री विला, जयनगर नं.04 थाना दिनेशपुर) है। आरोपी और उसका परिवार मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हैं। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से विवाह कर चुका है।

➡️ पीड़िता का कहना है कि जब उसने धर्म परिवर्तन के दबाव का विरोध किया तो आरोपी और उसके परिजनों ने उसे धमकी दी – “ हम तेरा धर्म भ्रष्ट कर चुके हैं, अब तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यदि तूने शिकायत की तो जान से खत्म कर देंगे।”

पुलिस कार्रवाई और FIR दर्ज
➡️ पीड़िता की तहरीर पर थाना नानकमत्ता पुलिस ने FIR संख्या-162/2025 पंजीकृत की है। इसमें धारा 69/115(2)/351(2)/352 BNS एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराएँ लगाई गई हैं।
➡️ मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रजनी गोस्वामी को सौंपी गई। आरोपी को थाना हाजा लाकर जब पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी का कबूलनामा
➡️ पूछताछ में आरोपी मोनिश ने बताया
➡️ “मैंने जानबूझकर shadi.com पर मनीष चौधरी नाम से प्रोफाइल बनाई थी।”
➡️ “शादी के समय अपना धर्म और असली नाम छिपाकर कमलेश से विवाह किया।”
➡️ “शादी के बाद दहेज माँग और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।”
➡️ “मुझसे गलती हो गई, मैंने धोखे से शादी की।”
➡️ आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसके सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों में उसका असली नाम मोनिश पुत्र इरशाद अहमद ही दर्ज है।

गिरफ्तारी
➡️पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान गायत्री विला, जयनगर नं.04, थाना दिनेशपुर से 06 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस का संदेश
➡️ उधमसिंहनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि समाज में महिलाओं के साथ धोखाधड़ी, दहेज प्रताड़ना व धर्म परिवर्तन के लिए जबरन दबाव डालने जैसे अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share