Breaking News

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख — काशीपुर पुलिस ने 06 वारंटियों को किया गिरफ्तार

0 0
Share

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख — काशीपुर पुलिस ने 06 वारंटियों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मणिकांत मिश्रा  के कुशल निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए जनपद पुलिस ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है।

➡️ इसी क्रम में काशीपुर कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए छह (06) गैर-जमानती वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सभी आरोपी लंबे समय से न्यायालय से फरार चल रहे थे और माननीय न्यायालय द्वारा इनके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे।

➡️ गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार वारंटियों का विवरण:

1. मौहम्मद वली, पुत्र स्व. भूरे, निवासी दुर्गा कॉलोनी, गिरीताल, काशीपुर —
वारंट संख्या: 206/2020, धारा 60 आबकारी अधिनियम।

2. शिव कुमार, पुत्र छत्रपाल, निवासी ग्राम रम्पुरा, काशीपुर, उम्र: 20 वर्ष —
फौ.वाद संख्या: 7208/21, एफआईआर संख्या: 147/21, धारा 60 आबकारी अधिनियम।

3. अरुण कुमार, पुत्र हरवंश सिंह, निवासी भट्टा कॉलोनी, आईआईएम के सामने, कुंडेश्वरी, काशीपुर —
फौ.वाद संख्या: 4008/22, एफआईआर संख्या: 345/22, धारा 60 आबकारी अधिनियम।

4. बलदेव सिंह, पुत्र भजन सिंह, निवासी ग्राम रम्पुरा, कुंडेश्वरी, काशीपुर, उम्र: 35 वर्ष —
वाद संख्या: 4434/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।

5. रवि सिंह, पुत्र सुंदर सिंह, निवासी किसान इंटर कॉलेज, कुंडेश्वरी, काशीपुर, उम्र: 30 वर्ष —
फौ.वाद संख्या: 11/2023, धारा 60 आबकारी अधिनियम।

6. रियासत हुसैन, पुत्र स्व. अब्दुल महीद, निवासी विजयनगर, नई बस्ती, सीतापुर आई अस्पताल रोड, कविता मॉडर्न स्कूल के सामने, काशीपुर, उम्र: 44 वर्ष —
केस संख्या: 2803/24, धारा 138 एनआई एक्ट (चेक बाउंस)।

एसएसपी  मणिकांत मिश्रा का संदेश:
➡️ “जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए फरार अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेगा।

पुलिस टीम:
1. उप निरीक्षक चंदन सिंह
2. उप निरीक्षक गिरीश चंद्र
3. उप निरीक्षक कंचन पडलिया
4. अवर उप निरीक्षक प्रकाश बोरा
5. कांस्टेबल 98 ज्ञानेंद्र
6. कांस्टेबल 1010 किशोर फर्त्याल
7. कांस्टेबल 93 महेंद्र सिंह

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share