Breaking News

एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने की मासिक अपराध गोष्ठी: उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

0 0
Share

एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने की मासिक अपराध गोष्ठी: उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

आज, 17 जून 2025 को, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर के नगर निगम सभागार में एक व्यापक मासिक अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता की। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी , थाना/चौकी प्रभारी और शाखा प्रभारी मौजूद रहे। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पिछले महीने दिए गए पुलिसिंग संबंधी निर्देशों की समीक्षा करना, पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत और पेशेवर चुनौतियों का समाधान करना, तथा जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना था।

पुलिसकर्मियों का सम्मान और व्यक्तिगत समस्याओं का निराकरण
➡️ गोष्ठी के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से खुलकर उनकी व्यक्तिगत, पारिवारिक और अन्य प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने धैर्यपूर्वक सभी की बातें सुनीं और बताई गई समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए। यह पहल पुलिस बल के मनोबल को बनाए रखने और उन्हें बिना किसी बाधा के अपनी ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगी। इसके साथ ही, विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सराहनीय कार्यों, विशेषकर मादक पदार्थों की बरामदगी और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किए गए प्रयासों की सराहना की गई। यह सम्मान निश्चित रूप से पुलिसकर्मियों को और अधिक समर्पण और उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण और अभियान में पूर्ण भागीदारी पर जोर एसएसपी महोदय ने सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों और शाखा प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं, मालों, अभियोगों और शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच को गुण-दोष के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि कोई भी मामला अनावश्यक रूप से लंबित न रहे और पीड़ितों को समय पर न्याय सुनिश्चित हो सके।

➡️ इसके अतिरिक्त, पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर पर चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। इन अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन और पूर्ण भागीदारी पर विशेष बल दिया गया, ताकि उनके उद्देश्यों को पूरी तरह से प्राप्त किया जा सके।

➡️ जन सुरक्षा, यातायात और साइबर अपराधों पर विशेष फोकस
जन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, समस्त थाना प्रभारियों को भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की गश्त, पिकेट और चीता ड्यूटियाँ लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इस कदम से अपराधों पर लगाम लगाने और आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
यातायात नियमों के पालन पर विशेष ध्यान दिया गया। सभी क्षेत्राधिकारियों और प्रभारियों को नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाकर शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध भी सघन अभियान चलाकर कार्यवाही करने को कहा गया।

➡️ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने पर भी विशेष जोर दिया गया। नशे और साइबर अपराध से लोगों को बचाने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किए जाने के निर्देश दिए गए।

➡️ अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों का अधिक से अधिक सत्यापन करने, पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय पर तामील कराने, साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत करने, और सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऑनलाइन जी.डी./सभी पोर्टलों को शत-प्रतिशत भरने के निर्देश शामिल थे।

➡️ मासिक अपराध गोष्ठी से जनपद में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने तथा पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी कदम है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share