Breaking News

जेसीज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने की राष्ट्रपति भवन की यात्रा

0 0
Share

जेसीज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने की राष्ट्रपति भवन की यात्रा

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली की एक दिवसीय शैक्षिक यात्रा आयोजित की गई। इसमें उन्होंने राष्ट्रपति भवन के विभिन्न हॉल, संग्रहालय तथा अमृत उद्यान का भ्रमण किया। उन्होंने दरबार हॉल, अशोक हॉल, बैंक्वेट हॉल, गिफ्ट हॉल, रसोई संग्रहालय एवं राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय देखा। जहाँ उन्हें राष्ट्रपति भवन के इतिहास और संस्कृति के विषय में जानने का अवसर मिला। उन्होंने उस भव्य हॉल को देखा जहाँ सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं और भव्य भोजन कक्ष भी देखा जहाँ देश-विदेश के विशिष्ट अतिथियों का समागम होता है। संग्रहालय के माध्यम से उत्कृष्ट कलाकृतियाँ, प्राचीन फर्नीचर एवं ऐतिहासिक खजाने को देखने का अवसर मिला जो भारत की समृद्ध विरासत की कहानियाँ कहते हैं।

उन्होंने 15 एकड़ में फैले अमृत उद्यान का भी भ्रमण किया जो चार लाख से भी अधिक रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधों तथा पेडों से सुशोभित है। उन्होंने बच्चों की शिक्षा एवं मनोरंजन के लिए बनाई गई बाल वाटिका का भी भ्रमण किया।

विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह एक अविस्मरणीय अनुभव था जिसने भारत के समृद्ध इतिहास और संस्कृति से परिचित कराया। विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रबन्धन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी निदेशक श्री सुधांशु पंत एवं समस्त अनुभाग प्रमुखों का आभार व्यक्त किया जिनके अटूट सहयोग से यह शैक्षिक भ्रमण संभव हुआ। प्रधानाचार्य आर डी शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को प्रायोगिक रूप से सीखने का अनुभव प्रदान करते हैं, जो कि आजीवन स्मृति-पटल पर अमिट रहते हैं।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share