
मनीश बावा ( ख़बरीलाल ख़ोज ) रुद्रपुर : महिला कल्याण विभाग द्वारा पंतनगर इंटर कॉलेज पंतनगर जिला उधम सिंह नगर में जागरूकता अभियान चलाया गया इस अभियान मे चाइल्ड हेल्पलाइन से (केंद्र समन्वयक) चांदनी रावत,केस वर्कर रेखा अधिकारी द्वारा छात्रों को बाल अधिकार, पोक्सो एक्ट,बाल श्रम,बाल विवाह ,शिक्षा का अधिकार अधिनियम, नशा मुक्ति एवं नशा का हमारे जीवन पर किस प्रकार दुष्प्रभाव पड़ता है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 बच्चों के साथ कैसे काम करती है, गुड टच, बेड टच के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112,साइबर क्राइम नंबर 1930 की जानकारी दी गई, इस जागरूकता अभियान में प्रधानाचार्य श्री एन0ए0आर्या एवं विद्यालय स्टाफ स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा.
About Post Author
editorkhabrilal



