आकाश गुप्ता.
काशीपुर संवाददाता। काशीपुर से प्रकाशित सांध्य दैनिक मंगलभूमि टाइम्स के प्रधान संपादक जसपाल सिंह चड्डा के बड़े पुत्र गुरप्रीत सिंह चड्डा का आकस्मिक निधन हो गया है । गुरप्रीत 42 साल के थे। जानकारी के अनुसार गुरप्रीत चड्डा को आज सुबह तड़के करीब 3 बजे अचानक हार्ट अटैक जैसे हालत सामने आये। जिस पर हालत बिगड़ने देख परिजन तत्काल गुरप्रीत को मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर फैलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे प्रिया माल के सामने उनके आवास से शमशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी। बता दें कि गुरप्रीत चड्डा बेहद ही मिलनसार, मृदुभाषी और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। काशीपुर शहरवासी उन्हें प्यार से सोनू भाई कहकर बुलाते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहने करने की शक्ति प्रदान करें। काशीपुर में अचानक से हुए इस घटनाक्रम को सुनकर सभी शहरवासी क्षुब्ध है। दैनिक बुलन्द सियासत के समस्त परिवारजन उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करतें है।