Breaking News

जिलाधिकारी ने आपदा व मानसून के दौरान सभी आधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के दिये निर्देश

0 0
Share

रूद्रपुर : जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आपदा व मानसून के दौरान सभी आधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के प्रति जनता को जागरूक किया जाये व पूर्वाभ्यास गतिविधियां/मॉक ड्रिल आयोजित किये जाएं। उन्होंने कहा कि आपातकालीन एवं विपरीत परिस्थितियों में आमजन को क्या-क्या करना है या क्या नहीं करना है, इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जाए। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा के दौरान आश्रय हेतु आश्रय स्थलों को चिन्हित करने व आश्रय स्थलों में मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, शौचालय की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने आईआरएस को सक्रिय रहने के साथ ही जनपद में उपलब्ध संसाधनों की अधतन स्थिति जांचने के निर्देश दिये ताकि आपदा मानसून के दौरान उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जा सकें। उन्होने उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र में विद्युत, पेयजल, स्वस्थ्य, संचार, सड़क, खाद्य के साथ भी समन्वय बैठक करने के निर्देश दिये ताकि किसी प्रकार की आपदा के दौरान तत्काल सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा एवं मानवजनित आपदा परिस्थितियों के लिए भी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिए संचार तंत्र को मजबूत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में संचार तंत्र फेल होने पर वायरलैस, सैटेलाईट फोन आदि भी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने आपदा राहत बचाव हेतु होमगार्ड, पीआरडी, आपदा मित्र, मंगल दल, एनएसएस एवं एनसीसी, आशा, आंगनबाड़ी, स्वयं सेवी संस्थाओं को तैयार करने के भी निर्देश दिये। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र के अर्द्ध सैनिक बलो, एसएसबी, एनडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन के साथ बैठक कर उन्हे भी सक्रिय कराने के निर्देश दिये साथ ही सभी शहरों में स्थापित वाटर हाईड्रेंट्स का भी अग्शिमन, पेयजल महकमो के साथ निरीक्षण कर उन्हे को सुचारू किया जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पांडेय, डीडीएमओ उमा शंकर नेगी मौजूद थे व अन्य सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share