Breaking News

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में वेटरन्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन — विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं ने लहराया परचम

0 0
Share

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में वेटरन्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन — विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं ने लहराया परचम
रुद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आयोजित 1st DPS वेटरन्स बैडमिंटन टूर्नामेंट – 2025 का समापन कल भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री पुष्कर राज जैन, अध्यक्ष, बैडमिंटन एसोसिएशन, उधम सिंह नगर रहे। विशेष अतिथियों में श्री विष्णु सक्सेना, सचिव, बैडमिंटन एसोसिएशन, उधम सिंह नगर; श्री रितेश बिष्ट, अध्यक्ष, बैडमिंटन एसोसिएशन नैनीताल; श्री सुरेश कर्नाटक, अध्यक्ष, अल्मोड़ा बैडमिंटन एसोसिएशन; श्री संजय जुनेजा, व्यापर मंडल; एवं कार्यक्रम संयोजक श्री भूपेश घुमका की गरिमामयी उपस्थिति रही।

टूर्नामेंट में उत्तराखंड के प्रमुख जनपदों रुद्रपुर, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून, पिथौरागढ़ और चंपावत से खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुल 155 खिलाड़ियों की 160 प्रविष्टियों में लगभग 30 महिला और 125 पुरुष खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतियोगिता का आयोजन 35+, 40+, 45+, 50+, 55+ और 60+ आयु वर्गों में 16 इवेंट्स के अंतर्गत विद्यालय के पूर्णत: वातानुकूलित इनडोर एरीना में तीन कोर्ट पर किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम प्रकार इस प्रकार रहे—–

विजेताओं की सूची:
• Men’s Singles 35+
स्वर्ण: चेतन कुमार (USN),
रजत: कुमुद सैनी (HRDW),
कांस्य: संजय सिंह नेगी (USN) एवं अमित मार्तोलिया (NTL)
• Women’s Singles 35+
स्वर्ण: मोनिका ठाकुर (NTL)
रजत: शिवांगी नैथानी
कांस्य: बिमला आर्या एवं कमिनी मढवाल (DUN)
• Men’s Double 35+
स्वर्ण: मानस साह + पवन गुप्ता (NTL)
रजत: चेतन कुमार + नवीन कुमार चौहान (USN)
कांस्य: गगन पंत + संजय सिंह नेगी (USN) एवं कमलेश नेगी + लक्ष्मण (NTL)
• Women’s Double 35+
स्वर्ण: ज्योति जोशी + मोनिका ठाकुर (NTL)
रजत: कमिनी मढवाल + शिवांगी नैथानी (DUN)
कांस्य: बिमला आर्या + किरण सुयाल एवं अर्चना चौहान + नेहा उप्रेती (USN)
• Mixed Double 35+
स्वर्ण: कमलेश नेगी + मोनिका ठाकुर (NTL)
रजत: सौरभ नेगी + शिवांगी नैथानी (DUN)
कांस्य: डी.के. जोशी + विमला आर्या एवं राहुल थपलियाल + कमिनी मढवाल (DUN)
• Men’s Single’s 40+
स्वर्ण: मानस साह (NTL)
रजत: पवन गुप्ता (NTL)
कांस्य: दीप चंद्र पांडे (NTL) एवं लक्ष्मण सिंह (NTL)
• Women’s Singles 40+
स्वर्ण: ज्योति जोशी
रजत: बिमला आर्या
कांस्य: नेहा उप्रेती (USN) एवं रचना शर्मा (NTL)
• Men’s Double 40+
स्वर्ण: मानस साह + पवन गुप्ता (NTL)
रजत: दिवस बिष्ट + लक्ष्मण सिंह रावत
कांस्य: राहुल थपलियाल + सौरभ नेगी (DUN) एवं दीप चंद्र + नवनीत (USN)
• Mixed Doubles 40+
स्वर्ण: दीप चंद्र + ज्योति
रजत: पवन गुप्ता + किरण सुयाल (NTL/USN)
कांस्य: लक्ष्मण सिंह रावत + रितिका एवं डॉ. अखिलेश + बिमला आर्या (NTL)
• Men’s Singles 45+
स्वर्ण: दीप चंद्र पांडे (NTL)
रजत: अमित अग्रवाल (USN)
कांस्य: डॉ. अखिलेश (NTL) एवं महेंद्र सिंह (M)
• Mixed Doubles 45+
स्वर्ण: चंदन सिंह पंवार + महेश कंडवाल (DUN)
रजत: दीप चंद्र पांडे + दिवस बिष्ट (NTL)
कांस्य: अखिलेश + डी. के. जोशी एवं गजेंद्र + महेंद्र सिंह (M)
• Men’s Singles 50+
स्वर्ण: चंदन सिंह पंवार (DUN)
रजत: महेश कंडवाल
कांस्य: डी.के. जोशी एवं संतोष कुमार (NTL)
• Men’s Doubles 50+
स्वर्ण: चंदन सिंह पंवार + महेश कंडवाल (DUN)
रजत: डी.के. जोशी + एस.सी. कर्नाटक
कांस्य: प्रभाकर जोशी + संतोष कुमार (NTL) एवं महेंद्र सिंह नैयाल + मनीष थपलियाल (DUN)
• Men’s Singles 55+
स्वर्ण: आई.एस. रावत (DUN)
रजत: मनीष थपलियाल
कांस्य: विष्णु गिरी गोस्वामी एवं राजकुमार सिंह (USN)
• Men’s Singles 60+
स्वर्ण: आई.एस. रावत (DUN)
रजत: अरविंद पांडे
कांस्य: नरेंद्र भुटियानी (NTL) एवं शकील अहमद (DUN)
• Men’s Doubles 60+
स्वर्ण: मनमोहन सिंह + नरेंद्र भुटियानी (NTL)
रजत: अरविंद पांडे + भुवन चंद्र जोशी
कांस्य: आई.एस. रावत + शकील अहमद (DUN) एवं डॉ. धीरज गोयल + डॉ. राजेश मित्तल

चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर और वाइस चेयरमैन श्री हरमन सिंह ग्रोवर ने संयुक्त संदेश में कहा,”यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के कौशल और क्षमता को प्रदर्शित करता है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली, अनुशासन और आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। हमें गर्व है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने इस ऐतिहासिक आयोजन की मेज़बानी की है और प्रतिभागियों को उच्च स्तरीय मंच प्रदान किया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने जिस जुनून और लगन से खेला है, वह वास्तव में सराहनीय है। हम सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।”

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share