Breaking News

रूद्रपुर की मुख्य प्राचीन रामलीला मंचन होगा भव्य, अनुशासित एवं समयानुसार – बेहड़

0 0
Share

रूद्रपुर की मुख्य प्राचीन श्री रामलीला मंचन होगा भव्य, अनुशासित एवं समयानुसार – बेहड़

रूद्रपुर नगर की प्राचीनतम बस अड्डे वाली रामलीला के इस वर्ष का मंचन भव्य व अनुशासित होनें के साथ साथ समयसीमा के कठोर अनुपालन के साथ बड़ी धूमधाम से किया जायेगा। श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में श्रीरामलीला मंच पर हुयी बैठक में आयोजन संबधी रायशुमारी कर तमाम निर्णय लिये गये।

श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि नगर की प्राचीन बस स्टैंड वाली श्रीरामलीला की विगत 6 दशको से अधिक समय की समृद्ध प्राचीन परंपरा से शहर व क्षेत्र के आम जनमानस की अपार श्रद्धाभावना जुड़ी हुयी है। इस वर्ष की श्रीरामलीला मंचन में प्राचीन परंपराओ को भव्यता व समय के अनुशासन के मापदंडों पर आगे बढ़ानें की आवश्यक्ता है। इस समयबद्ध अनुशासन के लिये श्रीरामलीला मंचन हर हाल में रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ कर देना होगा, ताकि रात्रि 1 बजे तक लीला को विराम दिया जा सके। इससे स्कूली बच्चों व अभिभावकों भी बड़ी संख्या में श्रीरामलीला मंचन को देखनें में सुविधा होगी। इसके कठोर अनुपालन से लीला के दृश्यों में कटौती न हो, इसके लिये लीला मंचन 12 दिन से बढ़ाकर 13 दिन करनें का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल नें इस समयसीमा के अनुशासन के लिये  रामलीला शुभारंभ हेतु दीप प्रज्जवलन व अतिथि स्वागत कार्यक्रम हेतु अधिकतम 29 मिनट को आरक्षित करनें का प्रस्ताव दिया गया। स्वागत समिति में कमेटी के चार सदस्यों, नाटक क्लब के तीन तथा युवा मंच के दो सदस्यों को बारी बारी से बुलानें का सुझाव दिया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

समन्यवयक नरेश शर्मा द्वारा भव्य साज सज्जा बढ़ानें हेतु आधुनिक वाद्य यंत्रों के उपयोग की पैरवी की गयी। कोषाध्यक्ष अमित गंभीर नें चंदा संग्रह हेतु दो टीमों के गठन किया गया। उन्होनें इस रामकार्य के लिये आम जनता, उद्योगपतियों व व्यवसायिओं को सहयोग की अपील की, ताकि इस रामकार्य को भव्य, सुंदर बनानें के साथ ही मंच पर विकास कार्य किये जा सकें।

इस दौरान रामलीला कमेटी के संरक्षक तथा विधायक तिलक राज बेहड़, अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष सीए अमित गंभीर, समन्यवयक नरेश शर्मा, विजय जग्गा, राकेश सुखीजा, सुशील गाबा, अमित अरोरा बोबी, राजकुमार छाबड़ा, हरीश अरोरा, महावीर आजाद, ओम प्रकाश अरोरा, अशोक गुम्बर, जगदीश टंडन, संदीप धीर, अमित चावला, आशीष मिडढ़ा, आदि उपस्थित थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share