Breaking News

महापौर ने आवास विकास में सुनी समस्याएं – गणमान्य लोगों के सुझाव भी लिये – पार्क का सौंदर्यीकरण शीघ्र कराने का दिया आश्वासन

0 0
Share

महापौर ने आवास विकास में सुनी समस्याएं
– गणमान्य लोगों के सुझाव भी लिये
– पार्क का सौंदर्यीकरण शीघ्र कराने का दिया आश्वासन

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने आवास विकास वार्ड न० 38 में सद्धभावना वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं वार्ड के सभ्रांत लोगों से मुलाकात कर शहर के समग्र विकास को लेकर चर्चा की और समस्याएं सुनने के साथ ही गणमान्य लोगों के सुझाव भी लिये।

आवास विकास वार्ड न० 38 की सद्धभावना वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों सदस्यों एवं वार्डवासियों ने वार्ड में पहुंचने पर महापौर का जोरदार स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान महापौर विकास शर्मा ने चुनाव में समर्थन देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद से उन्हें महापौर के रूप में सेवा का अवसर मिला हैं। शपथ ग्रहण करने के बाद से ही वह सेवादार के रूप में निरंतर काम कर रहे हैं। रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का जो सपना देखा है उसे जन सहयोग और सीएम पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से अवश्य पूरा किया जायेगा। महापौर ने कहा कि जनता के एक एक वोट रूपी कर्ज को विकास करके चुकाया जायेगा। आने वाले दिनों में विकास की कई बड़ी योजनाएं धरातल पर नजर आयेंगी। महापौर ने समस्याएं सुनने के साथ ही लोगों के सुझाव भी लिये।

वार्ड न0 38 के पार्षद राजेश जग्गा ने विकास शर्मा के राजनीतिक संघर्ष की चर्चा करते हुए बताया किस प्रकार काफी लंबे समय से पार्टी और संगठन के कार्य करने के बाद पार्टी ने जो सम्मान दिया ये हर एक कार्यकर्ता का सम्मान हैं। विकास शर्मा छात्र राजनीति से लगातार लोगों की सेवा में लगे रहे और आज महापौर बनकर रुद्रपुर का समग्र विकास करने में पूरी शिद्दत से जुटे हैं। राजेश जग्गा ने वार्ड के लिए अपनी योजनाओं के बारे में चर्चा की और महापौर से उनके सहयोग के लिए अपील की ।

सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण लाल अरोरा ने शहर हित में महापौर विकास शर्मा द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शहर को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए सभी से योगदान देने की अपील भी की। बैठक में सोसाइटी के लोगों ने बताया कि शहीद भगत सिंह पार्क में सौन्दर्यीकरण की मांग काफी समय से की जा रही हैं। पार्क काफी जर्जर हालत में हैं। सोसायटी के महामंत्री राजीव कामरा सहित अन्य लोगों ने पार्क का सौंदर्यीकरण करने, टायल्स व पटरी का कार्य, पौधों को पानी देने की व्यवस्था एवं मुख्य गेट का सौंदर्यीकरण व पार्क के दोनों और लगभग 300 मीटर सी सी सड़क का निर्माण आदि मांगों को लेकर पत्र भी सौंपा। जिसपर महापौर ने जल्द ही टेंडर के माध्यम से सभी कार्य निगम की ओर से कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी।

कार्यक्रम का संचालन नितेश गुप्ता ने किया । इस दौरान प्रभु दयाल गाँधी ,कृष्ण लाल अरोरा,देवी दयाल गुप्ता,अशोक मिश्रा,लक्ष्मी चंद शर्मा ,अरविन्द नारंग ,राम कृष्ण पवार ,नरेश उप्रेती ,चन्दर गाँधी,राजेश अरोरा,राजीव कामरा,कपिल अरोरा,कोमल नारंग,चेतन शर्मा ,राजेश कामरा,मोहित चड्डा,पारस गोयल ,अंकुर अग्रवाल,बिट्टू छाबड़ा ,नितेश गुप्ता,संजीव कामरा ,संदीप बजाज,विश्वनाथ शर्मा,हरीश लाल अरोरा,प्रमोद अग्रवाल,प्रेम चंद सिंह ,शिवम् अरोरा,दर्शन अरोरा ,मोनू खुग्गर आदि लोग मौजूद थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share