Breaking News

कीरतपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आशीष यादव तथा ग्राम बरी राई की नवनिर्वाचित प्रधान प्रेमवती के प्रतिनिधि एवं पति महेन्द्र सिंह सैनी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से शिष्टाचार भेंट की

0 0
Share

कीरतपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आशीष यादव तथा ग्राम बरी राई की नवनिर्वाचित प्रधान प्रेमवती के प्रतिनिधि एवं पति महेन्द्र सिंह सैनी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से शिष्टाचार भेंट की

रूद्रपुर। ग्राम सभा कीरतपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आशीष यादव तथा ग्राम बरी राई की नवनिर्वाचित प्रधान प्रेमवती के प्रतिनिधि एवं पति महेन्द्र सिंह सैनी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने पूर्व विधायक से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भविष्य में ग्राम विकास में उनके मार्गदर्शन का अनुरोध किया।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दोनों प्रतिनिधियों का पारंपरिक रूप से माल्यार्पण कर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने ग्राम प्रधान आशीष यादव एवं महेन्द्र सिंह सैनी को ग्राम पंचायत चुनाव में विजयी होने पर हार्दिक बधाई दी और भविष्य में उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि ग्राम प्रधान का पद अत्यंत जिम्मेदारी पूर्ण होता है। उन्होंने दोनों जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने-अपने ग्रामों में विकास को सर्वाेच्च प्राथमिकता देंगे तथा ग्रामीणों की आशाओं पर ऽरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि का दायित्व केवल योजनाओं का संचालन करना नहीं है, बल्कि जनता की आकांक्षाओं को समझते हुए उनकी समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने प्रधानों से अपील की कि वे पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन सुनिश्चित करें और गांवों के समुचित विकास की दिशा में सकारात्मक पहल करें। ठुकराल ने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ हैं और जरूरत पड़ने पर हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुऽ रूप से शत्रुघन सिंह, महेश चौहान, दिलरंजय, एस-एन- शर्मा, संदीप शर्मा, संजीत राणा, गीता दत्त ध्यानी, सुरेन्द्र डिबड़ा, मनोज शर्मा, किशोर यादव, तेजपाल राणा, सुशील पाल, प्रेम चन्द्र, विजय शर्मा, नीरज राणा, सन्नी गुप्ता, विपिन सैनी, शिवानंद, गौतम बहादुर थापा, नंद किशोर पाण्डे, सचिन राणा, सुरेन्द्र रावल, शैलेश यादव, मोनू राठौर, वरुण मण्डल, भरत सरकार, पंकज मण्डल, जसवंत फुटेला, नवीन चावला, नरेश पुनयानी आदि की उपस्थिति रही।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share