
ज्योतिर्मठ (चमोली) — मारवाड़ी GREF पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से घूमने आए एक परिवार की कार अचानक अनियंत्रित होकर नाले की ओर खिसक गई और आधी लटक गई। इसी दौरान ड्यूटी के लिए जा रही ज्योतिर्मठ पुलिस टीम की नज़र इस पर पड़ी।
पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। सूझबूझ और साहस के साथ महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। टीम ने कार को पलटने से बचाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़कर स्थिर किया और कुछ ही मिनटों में पूरे परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
घटना से सहमे परिवार ने ज्योतिर्मठ पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि—
“समय पर पहुंची पुलिस ने हमारी जान बचा ली।”
पुलिस टीम द्वारा दिखाया गया यह साहस और मानवीय संवेदनशीलता सराहनीय है। आमजन के बीच इस कार्य की खूब प्रशंसा हो रही है।



