Breaking News

जनता ने कहा फिर बनेगा भाजपा का मेयर

0 0
Share

काशीपुर संवाददाता आकाश गुप्ता। काशीपुर में भाजपा मेयर मनोहर दीपक बाली ने वार्ड संख्या 20 में यशपाल सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और नई सब्जी मंडी के पास एक विशाल नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस का बीच है। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है आदर्श चारित्रिक सोच समझकर वोट दें क्योंकि विकास के साथ ही केंद्र और राज्य में सरकार हो सकती है। अगर जनता ने खिलौने सोचे निर्णय लिया और विश्वास के बहकावे में ज्ञान वोट दे दिया तो फिर काशीपुर वासियों को 5 साल तक विकास के लिए उकसाने का काम किया क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव जीत कर काशीपुर का विकास नहीं किया। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि जनता भाजपा को वोट देकर दीपक बाली को चुनाव जिताती है तो मुझे विश्वास है कि इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना साकार होगा। नुक्कड सभा में आये सैकडो लोगों ने भाजपा के प्रति गजब का उत्साह बढ़ाया, विश्वास माँगा कि फिर भाजपा का ही मेयर होगा। भाजपा उद्योगपति दीपक बाली ने वार्ड क्रमांक 39 में वाॅर्डन पब्लिक स्कूल से राष्टपति अभियान शुरू किया। वे जिधर भी लोगों ने फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान किया और भरोसेमंद सहायकों को जीत दिलाई। यहां के बाद श्री बाली ने वार्ड संख्या 14 टांडा मिर्जा में प्रिंस बाली और कृष्णा वार्ड संख्या 3 में अनिल कुमार और वार्ड संख्या 38 में अशोक स्टोलिनियन रिजर्व के निर्वाचित सदस्य का उद्घाटन किया गया। त्रिया ही चुनाव प्रोटोटाइप के उद्घाटन में सैकडो की खूबसूरती में लोग उमड़ पड़े। आज के नामांकन नामांकन कार्यक्रम में श्री वाली के साथ नेता त्रिलोक सिंह चीमा खिलेंद्र चौधरी गुरु अमीर सिंह चंदोक आशिष गुप्ता अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार प्रमुख हैं अर्जुन कश्यप संजय भाटिया अनिल डाबर मनीष अग्रवाल शक्ति अग्रवाल समीर चौधरी मुकेश पाहव पीयूष प्रधान वली अमन अमिताभ शेखावत अमित शाह एडवोकेट साहिर सिद्धहार्ड अग्रवाल रजनी ठाकुर रेशम कंबोज मोहित प्रधान रिचमंड समेत भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे। अन्य श्री बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने जसपुर सोसाइटी में कुमाऊं स्वीट्स के पास से वार्ड नंबर 33 में कई महिलाओं के साथ मिलकर भाजपा के लिए वोट किया। उन्होंने वार्ड क्रमांक 13 में रॉयल एन मछुआरे एवं गौतम नगर क्षेत्र में भी नामांकित राष्टपति की उपाधि प्राप्त की। इन्होनें महिलाओं का काफिला सहयोग से मिला वही युवा मोर्चा के नगर के युवाओं प्रांशु कथूरिया के नेतृत्व में करुणा निधि, अनमोल अग्रवाल राजवंश गोयल अंश भाटिया ओम पोपली सचिन ठाकुर एवं डॉक्टर कुमार कुमार उनके अनेक साथियों ने शहर के विभिन्न जिलों में युवाओं के बीच राष्टï्रीकरण किया।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share