Breaking News

दो दिवसीय अंडर 21 व सीनियर ( बालक / बालिका ) उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता का हुआ समापन।

0 0
Share

दो दिवसीय अंडर 21 व सीनियर ( बालक / बालिका ) उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता का हुआ समापन।

 

कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने जु-जित्सू खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला,।

 

रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। शिवालिक हाल, श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में चल रही दो दिवसीय अंडर 21 व सीनियर ( बालक / बालिका ) उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं और राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही कई योजनाओं के विषय में भी बताते हुए कहा कि आज उत्तराखंड खेल नीति के अनुसार उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों को नौकरी एवं स्कालरशिप दी जा रही है। आज जु-जित्सू खिलाड़ियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ा रहे है, जो बधाई के पात्र है। ओर उन्होंने आयोजकों ओर जिला डीसीओ जानकी कार्की का आभार जताया।

कार्यक्रम के दौरान जु-जित्सू‌ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी ने राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों की उपलब्धियों एवं राज्य की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला।

 

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 14 स्वर्ण, 12 रजत, 6 कांस्य पदक सहित कुल 32 पदक जीतकर ऊधम सिंह नगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 23 पदक जीतकर नैनीताल ने दूसरा एवं 10 पदक जीतकर देहरादून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में 10 स्वर्ण, 09 रजत, 6 कांस्य पदक सहित कुल 25 पदकों के साथ नैनीताल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, एवं 9 स्वर्ण, 8 रजत, 8 कांस्य पदक सहित कुल 25 पदक जीतकर ऊधम सिंह नगर ने दूसरा स्थान एवं 5 पदकों के साथ देहरादून ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

कार्यक्रम के दौरान सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा, जु-जित्सूएसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी, निदेशक सतीश जोशी, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के महासचिव ऋषि पाल भारती ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन आयोजन पर विनय जोशी ने विशेष तौर पर जिला डीएसओ जानकी कार्की एवं विभागीय जु-जित्सू कोच कमल सिंह, महासचिव ऋषि पाल भारती का आभार जताया।

ओर आगे ऋषि पाल भारती ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी आगामी दिनांक 9 से 12 अक्टूबर 2025 को सहारनपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

रैफरी एवं ऑफिशियल की भूमिका में नव्या पाण्डेय, कमल सिंह, वैभव पाण्डेय, आदित्य सिंह, निलेश जोशी, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, विशाल मेहता, रूनू शर्मा, युवराज खाती रहे।

 

इस मौके पर पर जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के पदाधिकारियों में किशोर सिंह, मुकेश यादव, कृष्ण साना, टीम मैनेजर करुणानिधि (हरिद्वार), विशान छेत्री (देहरादून) आदित्य सिंह (नैनीताल), ऋषि पाल भारती (ऊधम सिंह नगर), बलवंत सिंह (चंपावत व पिथौरागढ़), नवीन रयाल (टिहरी), कुंदन सिंह व यशपाल ( अल्मोड़ा), व जिला खेल कार्यालय के समस्त प्रशिक्षक मौजूद रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share