Breaking News

नम आंखों के बीच हजारों लोगों ने दी स्वर्गीय उर्मिला चुघ को अंतिम श्रद्धांजलि

0 0
Share

( ख़बरीलाल ख़ोज ) रुद्रपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी भारत भूषण चुघ की माता जी स्वर्गीय श्रीमती उर्मिला रानी चुघ को हजारों लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए चुघ परिवार को ढांढस बंधाया। काशीपुर रोड स्थित आनंदम गार्डन में आयोजित श्रीमती उर्मिला रानी चुघ की अंतिम श्रद्धांजलि में ऐसा जनसलाब उमड़ा कि शोक सभा से 2 किलोमीटर तक गाड़ियों का रेला लग गया, काशीपुर हाईवे पर 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। व्यास गद्दी पर विराजमान पंडित अनिल शर्मा जी के साथ मंच पर स्वामी धर्मदेव जी, महंत हरनाम जी,महंत मनीष सलूजा जी,महंत रमेश वशिष्ठ जी, स्वामी नारायण चैतन्य जी,अनिल शर्मा बबलू एवं बाई जी सहित सहित पूज्य संतो ने श्रीमती चुघ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की।शोक सभा में श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम 11:00 से शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक चलता रहा। लंबी लंबी कतारों में लगकर लोग श्रीमती चुघ को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिजनों को अपना ढांढस बंधा रहे थे। मगर चुघ परिवार के सदस्य तो इस दुःखद समय में गमगीन और उनकी आंखों से तो बस अश्रुओ की निरंतर धारा बहती जा रही थी। समाज के हर सुख दुख में आगे खड़े रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी भारत भूषण चुघ और उनके परिवार के सदस्य अपनी मां की अंतिम श्रद्धांजलि में बहुत ही व्यथित थे। मुख्यमंत्री,मंत्रियों विधायकों सहित तमाम संगठनों से जुड़े लोगों ने अपने शोक प्रस्ताव भेजकर परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई। शोक सभा में उत्तर प्रदेश के मंत्री बलदेव सिंह औलख, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बलराज पासी,उत्तम दत्ता,विधायक अरविंद पांडे, विधायक तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, हल्द्वानी के मेयर गजराज विष्ट,मेयर विकास शर्मा, गदरपुर चेयरमैन मिंटू गुंबर, गुलरभोज चेयरमैन सतीश चुघ,सचिन शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष कुलवंत औलख, पूर्व विधायक नारायण पाल, प्रेम सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष पति सुरेश गंगवार,भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक चंद्रशेखर जी, जिला कार्यवाह समरपाल जी, सह जिला कार्यवाह बरीत सिंह,स्नेहपाल जी, डालचंद जी,संजय जी,सहारा हेड अनिल शाही, कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष अविनाश शर्मा, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा,केजीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल,उपाध्यक्ष रमेश मिड्डा, विजय भूषण गर्ग,सुरजीत सिंह ग्रोवर,कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, मुकेश पाल,अमित नारंग,हिमांशु बिष्ट,रविंद्र बजाज,मीना शर्मा, अनिल शर्मा,ओमप्रकाश जी, वरुण अग्रवाल, चंदन बिष्ट, जगदीश सिंह, तेजेंद्र सिंह विर्क, सुरेश परिहार, दिवाकर पांडे, गौरव अरोड़ा, राजीव आहुजा, राजकुमार सिकरी, महेंद्र गाबा, बलदेव राज छाबड़ा,राजेंद्र कालरा,सुभाष जुनेजा, शिवकुमार बंसल, विष्णु खंडेलवाल, विष्णु बंसल, ताराचंद अग्रवाल, प्रीत ग्रोवर,
लविश अरोड़ा, उद्योगपति चंद्र कांत अरोड़ा,राजू गाबा,डॉ प्रदीप अदलखा, गुरमीत सिंह,संजय जुनेजा,उत्तराखंड बाल आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी,पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार, पूर्व दर्जा मंत्री प्रेमलता सिंह सहित काफी संख्या में हजारों लोगों ने पहुंचकर श्रीमती चुघ को अपने अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में परिवार के चुन्नी लाल चुघ, भारत भूषण चुघ, तरुण चुघ, मनीष चुघ, किशन रामडे,अक्षय गाबा, चंद्र प्रकाश चुघ, कनिका चुघ, लीना चुघ, परिधि चुघ, अंजू रामडे,सिल्की गाबा ऋषभ, तान्या,संतोष चुघ, मनीषा चुघ, वृंदा चुघ, प्रिया चुघ, काव्या, लवण्या, नमन,सिद्धार्थ,कबीर, रणवीर, अभिराज,समर्थ, जीविका,शिवाय आदि मौजूद रहे। माता जी का नेत्रदान कराने पर शोक सभा में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियो द्वारा चुघ परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में उमड़े जन सैलाब को देखते हुए हाल के अंदर एवं बाहर पंडाल की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग घर के सेवादारों द्वारा संभाले रखी। श्रद्धांजलि सभा का संचालन श्री सनातन धर्म पांच मंदिर के अध्यक्ष एडवोकेट महेश बब्बर ने किया।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share