Breaking News

टीएमयू का फिजिकल एजुकेशन कॉलेज नॉर्थ इंडिया के अग्रणी कॉलेजों में शुमार

0 0
Share

टीएमयू का फिजिकल एजुकेशन कॉलेज
नॉर्थ इंडिया के अग्रणी कॉलेजों में शुमार

 

नैक से ए ग्रेड प्राप्त तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद का तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन नॉर्थ इंडिया में खेल शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी कॉलेजों में शुमार है। 2011 में स्थापित इस कॉलेज की झोली में एनसीटीई की मान्यता भी है। एनआरआईएफ 2025 रैंकिंग में टीएमयू ने उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान और देशभर में 42वां स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया है कि यह यूनिवर्सिटी न केवल शिक्षा, बल्कि अनुसंधान, नवाचार और खेल संस्कृति में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पताका लहरा रही है। फिजिकल एजुकेशन कॉलेज ने अब तक रणजी ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट सहित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया है, जिनमें कर्नल सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट, कूच बिहार ट्रॉफी, सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप, यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप और नेशनल कैरम चैंपियनशिप शामिल हैं। कॉलेज में 12वीं के बाद चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बीपीईएस, दो वर्षीय बीपीएड, दो वर्षीय स्नातकोत्तर एमपीएड के संग-संग शारीरिक शिक्षा में पीएचडी पाठ्यक्रम संचालित हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों को इस प्रकार डिजाइन किया गया है, स्टुडेंट्स खेल, कोचिंग, अनुसंधान, शिक्षा और फिटनेस इंडस्ट्री में स्वर्णिम करियर बना सकें।

टिमिट फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा बताते हैं, कॉलेज के स्नातक और स्नातकोत्तर एल्युमिनाई देशभर के प्रतिष्ठित स्कूलों, विश्वविद्यालयों, खेल अकादमियों और फिटनेस संस्थानों में शारीरिक शिक्षा शिक्षक, कोच, फिटनेस ट्रेनर, स्पोर्ट्स ऑफिसर और शोधकर्ता के रूप में कार्यरत हैं। कॉलेज अपने विद्यार्थियों को उच्च प्लेसमेंट सहायता प्रदान करता है। उन्हें करियर मार्गदर्शन, इंटर्नशिप और उद्योगिक प्रशिक्षण का भी अवसर मिलता है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। विशेष रूप से खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए 100 प्रतिशत तक की खेल छात्रवृत्ति योजनाएं भी उपलब्ध हैं। प्राचार्य प्रो. मिश्रा का मानना है कि हमारा उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और उत्कृष्टता के ऐसे गुण विकसित करना है, जो उन्हें न केवल खेल क्षेत्र, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाएं। टीएमयू के इस कॉलेज की महत्वपूर्ण विशेषता यहां की विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं हैं। विशाल इंडोर हॉल है, जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, योग प्रदर्शन, स्क्वैश, टेबल टेनिस और विभिन्न इनडोर खेलों की उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं हैं। कॉलेज का विश्व स्तरीय क्रिकेट ग्राउंड है, जिसमें पवेलियन और प्रैक्टिस नेट की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही बहुउद्देश्यीय आउटडोर ग्राउंड भी मौजूद है, जिसका उपयोग क्रिकेट, फुटबॉल, ट्रैक एवं फील्ड तथा अन्य बाहरी खेलों के लिए किया जाता है। इसके अतिरिक्त आधुनिक फिटनेस सेंटर, योगा हॉल, खेल विज्ञान प्रयोगशालाएं और आईसीटी-सक्षम कक्षाएं भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाती हैं।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share