Breaking News

टीएमयू फार्माकोलॉजी की एनिमेटेड स्ट्रिप प्रतियोगिता में विश्वास और आयुषी अव्वल

0 0
Share

टीएमयू फार्माकोलॉजी की एनिमेटेड स्ट्रिप प्रतियोगिता में विश्वास और आयुषी अव्वल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में इंडियन सोसाइटी फॉर रेशनल फार्माकोथेरेप्यूटिक्स-
आईएसआरपीट के तत्वावधान में ऑटोकॉइड्स पर कार्य करने वाली दवाइयों की अवधारणा और जनरल फार्माकोलॉजी की अवधारणा पर एनिमेटेड स्ट्रिप पर असाइनमेंट प्रतियोगिताएं हुईं। ऑटोकॉइड्स की एनिमेटेड स्ट्रिप असाइनमेंट में एमबीबीएस स्टुडेंट विशाल बिस्वास विजेता रहे। आयुषी राणा ने दूसरा, जबकि भव्या जैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।जनरल फार्माकोलॉजी की एनिमेटेड/कॉमिकल स्ट्रिप पर आयुषी राणा का असाइनमेंट अव्वल रहा। स्टुडेंट्स राघव दूसरे तो इवाशी जैन तीसरे स्थान पर रहीं। नेशनल मेडिकल काउंसिल- एनएमसी के नए पाठ्यक्रम में शामिल स्व-निर्देशित शिक्षण-एसडीएल के तहत यह कार्यक्रम हुआ।अंततः 15 एमबीबीएस छात्रों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। फार्माकोलॉजी विभाग की फैकल्टीज़ निर्णायक मंडल में शामिल रही। अंत में सभी प्रतिभागी स्टुडेंट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

उल्लेखनीय है, सीबीएमई बैच- 2023 के छात्रों को ऑटोकॉइड्स पर कार्य करने वाली दवाइयों के पूरा होने के बाद औषधीय क्रिया की बेहतर समझ और जनरल फार्माकोलॉजी के लिए यह एनिमेटेड स्ट्रिप बनाने का असाइनमेंट दिया गया था। सभी छात्रों ने 2-3 मिनट में एनीमेशन स्ट्रिप के रूप में अपनी अवधारणा प्रस्तुत की और उनकी प्रस्तुति के लिए तीन मानदंडों अवधारणा, सामग्री और विषय की समझ पर आंका गया। मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल एवम् फार्माकोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा ने बताया, एनिमेटेड/कॉमिकल स्ट्रिप की अवधारणा न केवल छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के संग-संग स्टुडेंट्स की मेमोरी और अंडरस्टेंडिंग को भी इंहैंस करती है। इन प्रतियोगिताओं में डॉ. शिल्पा पैट्रिक, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. मीनू थॉमस, डॉ. गोविंद मिश्रा, डॉ. विष्णु पी. प्रभा, डॉ. सिमरन प्रीत सिंह, डॉ. धीरज पीएस, डॉ. मनु आर्य, डॉ. रोहित शर्मा, डॉ. फरमान, डॉ. सुहैल, डॉ. अरुण, डॉ. ऋषिका, डॉ. आबिद, डॉ. साइमा, डॉ. अर्पण रस्तोगी, डॉ अनिमेष तिवारी आदि फैकल्टीज मौजूद रहीं।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share