
रुद्रपुर में 34वीं माँ वैष्णो दरबार यात्रा का भव्य शुभारंभ, महापौर विकास शर्मा ने किया ध्वज यात्रा का नेतृत्व
रुद्रपुर। श्री दुर्गा यात्रा समिति द्वारा आयोजित 34वीं वार्षिक माँ वैष्णो दरबार यात्रा का शुभारंभ सोमवार को दुर्गा मंदिर परिसर से धार्मिक विधि-विधान और भक्ति भाव के साथ किया गया। महापौर विकास शर्मा व उनकी धर्मपत्नी गीता शर्मा ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा-अर्चना कर यात्रा को शुभकामनाओं सहित रवाना किया।
सुबह 8:15 बजे पंडित नवीन शास्त्री व महंत राजीव ठक्कर द्वारा वेद मंत्रों के साथ पूजन कर माँ दुर्गा की आरती की गई। इसके पश्चात माता को चुनरी अर्पित कर मंदिर प्रांगण से ध्वज यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
ध्वज यात्रा जब सनातन धर्म सभा पहुंची, तो अध्यक्ष महेश बब्बर, महामंत्री ओमप्रकाश अरोड़ा समेत अन्य पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। वहाँ माता रानी के मंदिर में ध्वज व चुनरी चढ़ाई गई और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर महापौर ने कहा,
> “यह यात्रा केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। माँ वैष्णो देवी सभी भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण करें। मैं यात्रा समिति और सभी श्रद्धालुओं को इस दिव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूँ।”
यात्रा समिति के संयोजक वेद ठुकराल व प्रवक्ता पवन गाबा पल्ली ने बताया कि यह यात्रा विभिन्न धार्मिक स्थलों से होती हुई 21 सितंबर को माँ ज्वाला देवी की पवित्र ज्योति के साथ रुद्रपुर लौटेगी।
यात्रा में शामिल प्रमुख भक्तों में संयोजक वेद ठुकराल, महंत राजीव ठक्कर, सह-संयोजक मोहित बत्रा, प्रवक्ता पवन गाबा, नजीर शेरगिल, विपिन अरोरा, अंश कक्कड़, राजेन्द्र अग्रवाल, सीमा रानी, राम राजदेव, प्रभात मंडल, संजीव राय, सविता राय समेत अनेक श्रद्धालु सम्मिलित हैं।



