
“श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य आगाज़, भारत भूषण चुघ ने किया शुभारंभ”
रुद्रपुर : श्री श्री दुर्गा मंदिर ट्रांजिट कैंप में श्री दुर्गा उत्सव कमेटी द्वारा भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने मां दुर्गा की आरती कर किया। इस अवसर पर उन्हें समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया।
अपने संबोधन में चुघ ने कहा कि मां दुर्गा की आराधना से जीवन में शक्ति और भक्ति का संचार होता है। उन्होंने माता-पिता की सेवा को सच्ची प्रभु आराधना बताया और बेटियों के सम्मान व शिक्षा पर बल देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश को दोहराया।
उन्होंने रविंद्र नगर और काली मंदिर रमपुरा की दुर्गा पूजा समितियों में भी पूजा का शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष कार्तिक चक्रवर्ती सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मानस बैरागी ने किया।



