Breaking News

काशीपुर में मुख्यमंत्री धामी ने किया भाजपा जिला कार्यालय का लोकार्पण नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई से युवाओं का टूटा भ्रम — मुख्यमंत्री बोले, अब मेहनत पर कोई नहीं डाल सकेगा डाका

0 0
Share

काशीपुर में मुख्यमंत्री धामी ने किया भाजपा जिला कार्यालय का लोकार्पण
नकल माफिया पर सख्त कार्रवाई से युवाओं का टूटा भ्रम — मुख्यमंत्री बोले, अब मेहनत पर कोई नहीं डाल सकेगा डाका

काशीपुर (संवाददाता) : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को काशीपुर पहुंचकर भाजपा जिला कार्यालय का हवन-पूजन कर फीता काटते हुए विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्यालय भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए समर्पित है, जिससे पार्टी गतिविधियों के संचालन में सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पार्टी कार्यालयों का निर्माण कराया जा रहा है, जो संगठन की मजबूती का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नकल विरोधी कानून, लव जिहाद, लैंड जिहाद और भू-कानून जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेकर प्रदेश में एक नई मिसाल कायम की है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में कानून तोड़ने वालों, नकल माफिया या जिहादी मानसिकता के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। हरिद्वार में हाल ही में सामने आए नकल प्रकरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दोषियों को जेल भेजा गया है और एसआईटी जांच के बाद परीक्षा निरस्त की गई।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा, “अब आपकी मेहनत पर कोई नकल माफिया डाका नहीं डाल सकता, क्योंकि उत्तराखंड में देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू है।” उन्होंने बताया कि इस कानून के बाद से 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी में सफलता मिली है।

धामी ने कहा कि प्रदेश ने बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ा है। उन्होंने जोड़ा कि राज्य सरकार विकास के साथ-साथ अपनी संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रूहेला, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, पूर्व मेयर उषा चौधरी, जनपद प्रभारी पुष्कर काला सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एडीएम कौस्तुभ मिश्र, एएसपी अभय सिंह और एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का संचालन संभाला।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share