
खटीमा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान शुक्रवार को बनबसा प्रस्थान से पूर्व खटीमा स्थित लोहिया हेड कैंप कार्यालय पहुँचकर जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान जनता ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने अपने आवास एवं कैंप कार्यालय में आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर, शंकर कोरंगा, फरजाना बेगम, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, एडीएम कौस्तुभ मिश्र, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, एसडीएम तुषार सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।



