
ऊधम सिंह नगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार नशामुक्त समाज की दिशा में निर्णायक कदम उठा रही है। इसी क्रम में कुमाऊं रेंज की एसओटीएफ टीम और औषधि नियंत्रक विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काशीपुर स्थित माता गर्जिया मेडिकल स्टोर से 1955 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए।
यह कार्रवाई प्रशासन की तत्परता और सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” अभियान के तहत पुलिस, एसओटीएफ और औषधि विभाग मिलकर समन्वित रूप से काम कर रहे हैं।
छापेमारी के दौरान ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम जैसी खतरनाक नशीली दवाओं की बड़ी खेप जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा है —
> “नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
यह अभियान दर्शाता है कि उत्तराखंड सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को सुरक्षित, स्वस्थ और नशामुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर ठोस कार्रवाई कर रही है।



