
रूद्रपुर : जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कार्यालय में बैठक कर दीपावली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना अनुमति और मानक पूर्ण किए बिना लगाई गई आतिशबाजी की दुकानें आगजनी का खतरा बढ़ाती हैं, इसलिए ऐसी दुकानों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि बाजारों और मोहल्लों का निरीक्षण कर बिना अनुमति के लगाई गई पटाखों की दुकानों को तत्काल बंद कराया जाए। साथ ही, जहां अनुमति दी जानी हो, वहां सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी गली या मोहल्ले में बिना अनुमति के पटाखों की बिक्री की जा रही है तो चालान की कार्रवाई करते हुए तुरंत रोक लगाई जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को व्यापारियों के साथ बैठक कर अनुमति प्रक्रिया और सुरक्षा निर्देशों की जानकारी देने के भी निर्देश दिए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, ओसी गौरव पाण्डेय सहित सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।



