Skip to the content
नगला क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हीकरण की तैयारी, मण्डलायुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण
शासन की उच्चस्तरीय समिति भूमि स्वामित्व करेगी स्पष्ट, त्योहारों के बाद शुरू होगी कार्यवाही
मनीश बावा ( ख़बरीलाल ख़ोज) रुद्रपुर/पन्तनगर: नगर पालिका नगला क्षेत्र में अतिक्रमण से प्रभावित भूमि के स्वत्व निर्धारण एवं चिन्हीकरण के लिए शासन स्तर से गठित उच्चस्तरीय समिति ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। समिति की अध्यक्षता कुमाऊँ मण्डल आयुक्त दीपक रावत ने की।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशा क्षेत्र में भूमि स्वामित्व को स्पष्ट कर सभी विवादों का निष्पक्ष और पारदर्शी समाधान करना है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध अभिलेखों और पुराने चालानों के आधार पर नगर क्षेत्र की सड़कों की चौड़ाई मध्य रेखा से दोनों ओर 50-50 फीट चिन्हित की जाएगी। इस दायरे में आने वाले सभी निर्माण अतिक्रमण की श्रेणी में माने जाएंगे और अतिक्रमणकारियों से स्वेच्छा से हटाने का अनुरोध किया जाएगा।
मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो सर्वे ऑफ इंडिया से भी सर्वे कराया जाएगा, जिससे वन विभाग की सीमा और अन्य विवादित बिंदुओं का समाधान हो सके। फिलहाल त्योहारों को देखते हुए चिन्हीकरण की कार्रवाई त्योहारों के उपरांत शुरू की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के बाद चिन्हीकरण सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, प्रभागीय वनाधिकारी यू.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारीगण, नगर पालिका अध्यक्ष सचिन शुक्ला, तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Happy
0
0 %
Sad
0
0 %
Excited
0
0 %
Sleepy
0
0 %
Angry
0
0 %
Surprise
0
0 %