
किच्छा में गरीबी उन्मूलन दिवस पर डीएलएसए का जागरूकता शिविर
किच्छा: अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर के सचिव श्री योगेन्द्र कुमार सागर के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज, कनकपुर, किच्छा में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का विषय था: “गरीबी उन्मूलन एवं नालसा योजना 2024 (मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं)”। इस अवसर पर सीडीसी मोहम्मद मिराज, पैनल अधिवक्ता राकेश सुखीजा, माया शर्मा, पीएलबी तारा रानी, बांकेलाल, रियासत अली, धर्मेंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बच्चों और विद्यालय प्रबंधन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जैसे कि बीपीएल राशन कार्ड, खाद्य सुरक्षा योजना, श्रमिक कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, स्वयं सहायता समूह, आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य योजना आदि।
साथ ही, मानसिक रूप से बीमार और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए नालसा योजना एवं निशुल्क कानूनी सेवाओं, जैसे लीगल एड क्लिनिक और टोल-फ्री नंबर 15100, की जानकारी देकर सभी को जागरूक किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापकगण और लगभग 463 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और समाज को सरकारी योजनाओं और कानूनी सहायता के प्रति जागरूक करना था।



