Breaking News

शहीद सम्मान यात्रा-2.0 के तहत शहीदों की मिट्टी हुई रवाना डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0 0
Share

शहीद सम्मान यात्रा-2.0 के तहत शहीदों की मिट्टी हुई रवाना
डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

(ख़बरीलाल ख़ोज) रुद्रपुर : शहीद सम्मान यात्रा-2.0 के तहत शनिवार को ग्राम गौरीकला किच्छा के शहीद देव बहादुर और कंजाबाग डेरी फार्म खटीमा के शहीद सूबेदार डम्बर चन्द के घर-आंगन की ताम्र कलश में संग्रहित मिट्टी को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट परिसर से वाहन में रखकर पौड़ी जनपद के लिए रवाना किया।

डीएम भदौरिया ने बताया कि 5 अक्टूबर को पौड़ी के लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में भव्य शहीद सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद सैनिकों के आश्रितों को ताम्रपत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के शहीदों के घर-आंगन से ताम्र कलशों में मिट्टी एकत्र की जा रही है, जिसे आगे चलकर देहरादून स्थित शौर्य स्थल (सैन्यधाम) में प्रतिस्थापित किया जाएगा।

डीएम ने बताया कि कलश वाहन के साथ शहीदों के परिजन भी रवाना हुए हैं, जिनकी आवासीय एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सेनि0 कैप्टन सी.पी. कोठारी, शहीदों के परिजन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महेश चन्द्र भट्ट, सूवे0 मेजर सुन्दर सिंह, अजय कुमार, पुष्कर दत्त, आकाश कुमार, सुदर्शन बोरा और कुन्दन राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share