
रुद्रपुर : दूधिया नगर निवासी 3 साल से पुलिस को चकमा दे रहा ₹25000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार एसटीएफ कुमाऊं और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार हो गया है।आरोपी को नाबालिक लड़की के अपहरण सहित मारपीट के कई मामले दर्ज हैं,और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि अपराधों में लिप्त फरार और इनामी अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत एसटीएफ आरवी चमोला के पर्यवेक्षण में गणित टीम की बड़ी सफलता मिली पुलिस ने बताया कि अमरजीत कश्यप उर्फ अमर कश्यप पुत्र विजय कश्यप निवासी दूधिया नगर रेशम बाड़ी थाना रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया है आरोपी पर वर्ष 2021 और 2022 में मारपीट हुआ झगड़ा के दो मुकदमे दर्ज हैं इसके अलावा वर्ष 2022 में रुद्रपुर से एक नाबालिक लड़की के अपहरण का भी केस दर्ज हुआ था जिसके बाद से वह फरार था एसटीएफ और पुलिस की टीम पिछले एक माह से आरोपी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी हाल ही में उसके क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद नाकेबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है काफी समय से आरोपी महाराष्ट्र और गुजरात में भी छिपता रहा था। गिरफ्तारी टीम में एसटीएफ कुमाऊं के निरीक्षक एमपी सिंह, हेड कांस्टेबल गोविंद विष्ट,संजय कुमार ,सुरेंद्र सिंह कनवाल, गुरवंत सिंह, दीपक भट्ट तथा कोतवाली रुद्रपुर के प्रभारी निदेशक मनोज रतूडी, एस आई चंदन विष्ट, विजय दरमाल, दीपचंद आदि शामिल रहे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है



